Nepal plane Crash: नेपाल प्लेन क्रैश में 18 लोगों की मौत, 19 लोग थे सवार काठमांडू से पोखरा जा रहा, सौर्य एयरलाइंस

प्लेन में क्रू समेत 19 लोग सवार थे। यह काठमांडू से पोखरा जा रहा था। प्लेन ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।

Update: 2024-07-24 06:26 GMT

Saurya Airlines Aircraft Plane Crash: काठमांडू। इस वक्त नेपाल से बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जहां राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया है। प्लेन में क्रू समेत 19 लोग सवार थे। यह काठमांडू से पोखरा जा रहा था। इस हादसे में करीब 18लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। प्लेन ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इसके कुछ ही देर बाद यह क्रैश हो गया। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। हादसे में जानमाल के नुकसान से जुड़ी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।



बता दें कि नेपाल में हर साल औसतन एक उड़ान दुर्घटना होती है। 2010 से, हिमालयी गंतव्य ने कम से कम 12 घातक विमान दुर्घटनाओं को देखा है, जिसमें आज की दुर्घटना शामिल है। बीते साल जनवरी 2023 में, यति एयरलाइंस की एक उड़ान पोखरा के केंद्रीय शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित विमान में सवार सभी 72 लोगों की जान चली गई। पोखरा के पास पहुंचते ही विमान एक खड़ी खाई में गिर गया, टुकड़ों में टूट गया और आग की लपटों में घिर गया।




Tags:    

Similar News