Delhi New CM: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में नहीं शामिल होंगे नीतीश कुमार, सामने आई ये बड़ी वजह
Delhi New CM: दिल्ली के रामलीला मैदान में 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होना है। जिसके कई स्पेशल गेस्ट को आमंत्रित किया गया है। लेकिन इसमें सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे।;
Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव भले ही बीजेपी ने जीत लिए हो लेकिन अभी तक दिल्ली के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है। किसी को नहीं पता नहीं बीजेपी किसे दिल्ली की कमान सौंपेगी। हर तरफ अलग अलग चेह्ररों को लेकर दावे किये जा रहे है लेकिन अभी तक किसी को नहीं पता कि कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री। दिल्ली में भले ही सीएम फेस को रिवील न किया गया हो लेकिन सीएम के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही है। दिल्ली के रामलीला मैदान में 20 फरवरी को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होना है। जिसके लिए कई वीवीआईपी लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। इसमें लगभग 20 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया है। जिसमें से एक नाम नीतीश कुमार का भी है।
नीतीश कुमार शपथ ग्रहण में नहीं होंगे शामिल
दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी आमंत्रण भेजा गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सीएम नीतीश कुमार इस शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह पर जेडीयू की तरफ से दोनों डिप्टी सीएम संजय झा और ललन सिंह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि नीतीश कुमार के इस कार्यक्रम में शामिल न होने की जो वजह है वो है बिहार में चल रही उनकी प्रगति यात्रा। बिहार में इस समय प्रगति यात्रा अलग अलग जिलों से निकाली जा रही है। जिसके चलते नीतीश कुमार दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो पाएंगे।
27 साल बाद दिल्ली में खिला कमल
दिल्ली की सत्ता में वापसी करने के लिए बीजेपी को 27 सालों का लम्बा इन्तजार करना पड़ा है। बीजेपी को दिल्ली जीतने के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ी थी। जिसमें अंत में बीजेपी को सफलता मिल ही गई। और इस बार हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अकेले पूर्ण बहुमत हासिल कर दिल्ली फतह कर लिया। बीजेपी ने फिलहाल अभी सीएम फेस को लेकर किसी के नाम की घोषणा नहीं की है। बताया जा रहा है कि बीजेपी कल दिल्ली में विधायक दलों के साथ बैठक करेंगी। जहाँ वो मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेगी।