Airtel Tariff Hike: JIO के बाद एयरटेल ने भी महंगा किया रिचार्ज प्लान, यहां चेक करें नई लिस्ट

एयरटेल ने अपने टॉप-अप प्‍लान में 10 से 21 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। नई दरें जियो के जैसे ही 3 जुलाई से लागू होगीं।

Update: 2024-06-28 04:47 GMT

Airtel Tariff Hike: रिलायंस जियो के बाद अब एयरटेल ने भी अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है। भारती एयरटेल ने अपने टॉप-अप प्‍लान में 10 से 21 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। एयरटेल टैरिफ की नई दरें जियो के जैसे ही 3 जुलाई से लागू होगीं। भारती हेक्साकॉम लिमिटेड सर्किल सहित सभी सर्कलों पर लागू होगीं।

नए प्‍लान के मुताबिक अब 179 का प्लान अब 199 रुपए में मिलेगा। प्रीपेड टैरिफ में औसत 70 पैसे प्रति दिन से कम की बढ़ोतरी हुई है। पोस्टपेड प्लान में 10-20% तक की बढ़ोतरी हुई है। 399 वाला पोस्टपेड प्लान अब 449 में मिलेगा। बढ़ी हुई दरें 3 जुलाई से लागू होंगीं। जियो और एयरटेल के बाद अब जल्‍द ही वोडाफोन-आइडिया भी अपने टॉप-अप प्‍लान महंगा कर सकता है।

इसके पहले जियो भी कर चुका है प्लान महंगा

बीते दिन जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज को लेकर नया टैरिफ प्लान लागू किया। जिसमें बताया गया कि आने वाले 3 जुलाई को टेलीकॉम कंपनी के रिचार्ज प्लान्स 15 से 25 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे। यानी जहां पहले 28 दिन के लिए 250 रुपए तक चुकाने पड़ते थे वहीं पर अब 300 रुपए के करीब पैसे रिचार्ज के लिए लगेंगे।

Tags:    

Similar News