Republic Day 2025: पहली बार बिगुल की धुन पर हुई बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, BSF जवानों के जोश ने किया मंत्रमुग्ध

अमृतसर के वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन हुआ है जिसमें बीएसएफ के जवान पूरे जोश में दिखे और अपनी परेड से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।;

Update: 2025-01-26 12:45 GMT

Republic Day Retreat Ceremony : देश भर में आज 76वाँ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है इस मौके पर जहां आज राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराने से लेकर परेड का आयोजन हुआ। वही पर अमृतसर के वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन हुआ है जिसमें बीएसएफ के जवान पूरे जोश में दिखे और अपनी परेड से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

देशभक्ति, जोश और गर्व का अद्भुत संगम आया नजर 

आपको बताते चलें कि, गणतंत्र दिवस की संध्या को वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान देशभक्ति से भरे एक्शन दिखाई दिए और वहां उपस्थिति दर्शकों ने भी उनका खूब उत्साह बढ़ाया। वही पर खास बात यह रही कि,छह फीट से ऊंचे कद वाले बीएसएफ जवानों ने अपने पैर पटककर ऐसी आवाज पैदा की पूरा आसमान गूंज गया। वीर जवानों का जोश हमेशा से आनंदित और जोश भर देता हैं।

<blockquote class="twitter-tweetang="hi" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc^tfw">#WATCH</a> गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट समारोह संपन्न हुआ। <a href="https://t.co/HOmy395t0o">pic.twitter.com/HOmy395t0o</a></p>&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="https://twitter.com/AHindinews/status/1883481657388507345?ref_src=twsrc^tfw">January 26, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" data-charset="utf-8"></script>

बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

आपको बताते चलें कि, यहां पर वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग और पर्यटक शामिल हुए । बता दें कि, अटारी-वाघा बॉर्डर पर साल 1959 में बीटिंग रिट्रीट का सबसे पहले आयोजन हुआ था. तब से यह काफी लोकप्रिय हो गया है। बीटिंग रिट्रीट देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती है।

Tags:    

Similar News