Bangladesh Army Rule : बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन, ये 10 लोग मिलकर चलाएंगे देश
सेना की अंतरिम सरकार में बांग्लादेश के पत्रकार, जज, हिंदू, अर्थशास्त्री मिलकर देश चलाने वाले हैं।
Bangladesh Army Rule : बांग्लादेश में चल रही खींचतान और हिंसा के बीच सेना ने अंतरिम सरकार का गठन कर दिया है। जिसमें 10 लोगों को जिम्मेंदारी सौंपी गई है। इन नामों में देश के कई नामी लोग शामिल हैं। यही 10 लोग मिलकर के देश को चलाएंगे, हालांकि इसमें हिंदू समुदाय का प्रतिनिधि भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश की इस नई सरकार का नेतृत्व ,रिटायर्ड जस्टिस मोहम्मद अब्दुल वहाब मिया,डॉ. सलीमुल्लाह खान और डॉ. आसिफ नजरुल करेंगे सेना से रिटायर्ड जनरल इकबाल करीम, रिटायर्ड मेजर जनरल सैयद इफ्तिखार उद्दीन, डॉ. देबप्रिया भट्टाचार्य, मतिउर रहमान चौधरी, ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) एम सखावत हुसैन, डॉ. हुसैन जिल्लुर रहमान और जस्टिस एम ए मतिन नई सरकार चलाएंगे, अब बांग्लादेश की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर होगी।