कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, सूची में 16 नाम, विजयपुर से रामनिवास को ही मिला टिकट
इन सीटों पर भी सिंधिया समर्थक उम्मीदवार, उपचुनाव जीते दोनों विधायकों को टिकट;
स्वदेश वेब डेस्क । कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची आज जारी कर दी। इसमें सिंधिया समर्थक उम्मीदवार शामिल हैं। सूची 16 नाम हैं। इसमें कोलारस और मुंगावली उप चुनाव जीतकर आये थे।
मप्र विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, 155 के बाद अब 16 और उम्मीदवारों की सूची हुई जारी। pic.twitter.com/A9SdKmcT6m
— MP Congress (@INCMP) November 4, 2018
दूसरी सूची में पहला नाम रामनिवास रावत का है उन्हें विजयपुर से ही टिकट दिया गया है। वे यहाँ से पांच बार के विधायक हैं और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं । हालाँकि सूचना ये आ रही थी कि वे सीट बदलकर सबलगढ़ से चुनाव लड़ना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने राहुल गांधी का रोड शो जौरा से सबलगढ़ भी कराया था लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने सबलगढ़ के कार्यकर्ताओं ने साफ कर दिया था कि वे बाहरी व्यक्ति स्वीकार नहीं करेंगे। पार्टी ने सबलगढ़ से बैजनाथ कुशवाह को उम्मीदवार बनाया है। दतिया से पिछला चुनाव लड़े राजेन्द्र भारती को टिकट दिया है । गुना से पार्टी ने चंद्रप्रकाश अहिरवार को और चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने कोलारस से उपचुनाव जीते महेन्द्र सिंह यादव और मुंगावली से उप चिनव जीते ब्रजेन्द्र सिंह यादव को एक बार फिर टिकट दिया है। ये सभी नेता सिंधिया समर्थक माने जाते है।