कांग्रेस ने जारी की पहली सूची : गढ़ में सिंधिया हावी, दिग्गी के दिग्गजों ने भी छीने टिकट

155 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, ग्वालियर चम्बल संभाग की 20 सीटों पर उम्मीदवार घोषित;

Update: 2018-11-03 18:27 GMT

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। अपने अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं में हुए विवाद के बाद अपने गढ़ ग्वालियर-चम्बल संभाग में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को सर्वाधिक टिकट मिले हैं। वहीं इस क्षेत्र में दिग्विजय सिंह के उन दिग्गज प्रत्याशियों को भी टिकट मिले हैं जो अपनी दम पर पार्टी को विजय दिलाते हैं।

ग्वालियर शहरी क्षेत्र की तीन में से दो सीटों पर विगत विधानसभा चुनाव के पराजित रहे सिंधिया समर्थक प्रत्याशियों को अवसर दिया गया है। ग्वालियर सीट से प्रद्युम्न सिंह तोमर और ग्वालियर पूर्व से मुन्नालाल गोयल को प्रत्याशी बनाया है। इसी प्रकार ग्वालियर ग्रामीण (मुरार) से बसपा से हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए मदन कुशवाह को अवसर दिया गया है। बताते हैं कि मदन कुशवाह को कांग्रेस में शामिल कराने में दिग्विजय सिंह और अशोक सिंह के प्रयास काम आये। जबकि डबरा और भितरवार से वर्तमान विधायकों इमरती देवी सुमन और लाखन सिंह को टिकट दिए हैं। भिण्ड जिले की तीनों सीटों पर 2013 के प्रत्याशियों को पुन: अवसर दिया गया है। इनमें सिंधिया समर्थक ओपीएस भदौरिया को मेहगांव से और हेमन्त कटारे को अटेर से प्रत्याशी बनाया गया है। भिण्ड जिले की लहार सीट पर दिग्विजय सिंह के दिग्गज प्रत्याशी गोविंद सिंह का कब्जा यथावत है। दतिया जिले की सेंवढ़़ा सीट से पुन: प्रत्याशी बने घनश्याम सिंह पूर्व में सिंधिया समर्थक थे, लेकिन अब वह दिग्विजय सिंह के कोटे से हैं। दतिया जिले की भाण्डेर विधानसभा सीट पर पिछली बार की पराजित प्रत्याशी अन्नू भारती का टिकट काटकर दो बार की पार्षद रक्षा संतराम सिरोनिया को टिकट दिया है । रक्षा के पति संतराम ने कांग्रेस से टिकट की मांग करते हुए शासकीय शिक्षक के पद से त्यागपत्र दे दिया है। ये सिंधिया समर्थक हैं । शिवपुरी जिले की करैरा सीट से विधायक शकुंतला खटीक का टिकट काटकर जसवंत जाटव को टिकट दिया गया है। कांग्रेस छोड़ चुके हरिबल्लभ शुक्ला के स्थान पर पोहरी से सिंधिया समर्थक सुरेश रथखेड़ा (धाकड़) को टिकट दिया गया है। पिछोर सीट पर विगत पांच बार से दिग्गी के दिग्गज केपी सिंह का कब्जा यथावत रहा। इसी क्रम में मुरैना जिले की छह में से घोषित पांचों सीटों पर सिंधिया समर्थकों को ही टिकट मिला है। मुरैना की जौरा सीट से बनवारी लाल शर्मा, सुमावली से ऐदल सिंह कंसाना, मुरैना से रघुराज कंसाना, दिमनी से गिर्राज दंडौतिया और अम्बाह (अजा) सीट से कमलेश जाटव को टिकट दिया गया है। खास बात यह रही कि दिग्विजय सिंह के गढ़ में उनके परिवार का कब्जा है। चाचौड़ा से उनके भाई लक्ष्मण सिंह और राघौगढ़ से बेटे जयवर्धन सिंह को टिकट दिलाने में वह सफल रहे।

इस तरह कांग्रेस द्वारा घोषित 155 उम्मीदवारों में ग्वालियर चम्बल संभाग की 34 में से 20 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं। और अभी 14 उम्मीदवारों की घोषणा शेष है।

Similar News