New Delhi Railway Station case: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, डीआरएम का किया ट्रांसफर

राजधानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ मामले में केंद्र सरकार ने आज बड़ा एक्शन लिया है।;

Update: 2025-03-04 17:07 GMT

New Delhi Railway Station Stampede Case: देश के राजधानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ मामले में केंद्र सरकार ने आज बड़ा एक्शन लिया है। जहां पर रेल मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुखविंदर सिंह का ट्रांसफर कर दिया है। बता दे इस मामले में 18 लोगों की जान चली गई थी।

नए डीआरएम की तैनाती की

आपको बताते चलें कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुखविंदर सिंह का जहां पर ट्रांसफर कर दिया है वहीं पर उनकी जगह पर उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी पुष्पेश आर त्रिपाठी नए डीआरएम होंगे। पूर्व डीआरएम की तैनाती कहां की गई इसकी जानकारी नहीं है। बताया जा रहा हैं कि, सुखविंदर सिंह को जुलाई 2023 में दिल्ली डिवीजन का डीआरएम नियुक्त किया गया था और उनका कार्यकाल 2025 तक था, लेकिन अब उन्हें समय से पहले हटा दिया गया है।

कब हुई थी घटना 

आपको बताते चलें कि, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के दौरान अच्छी खासी भीड़ स्नान के लिए गई थी। इसमें 15 फरवरी को भगदड़ उस वक्त मची थी जब प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए प्लेटफार्म 14 और 15 पर भीड़ उमड़ पड़ी और इस घटना में 18 लोगों की जान चली गई। मामले पर कार्रवाई के दौरान उत्तर रेलवे ने दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की थी। यहां पर दो ट्रेनों के एक नाम से कन्फ्यूजन हुआ और भगदड़ की स्थिति बनी।

Tags:    

Similar News