चार राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश की 475 विधानसभा सीटों पर हुआ मतदान, बंगाल में 77.68% फीसदी दर्ज
टीएमसी नेता के घर मिली ईवीएम
कोलकाता। विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्य केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल की कुल 475 विधानसभा सीटों के लिए 1,53,538 मतदान केंद्रों पर मंगलवार को मतदान कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
चुनाव आयोग के अनुसार शा केरल में 69.95 प्रतिशत, तमिलनाडु में 63.47 प्रतिशत, पुडुचेरी में 77.90 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं तीसरे चरण के लिए असम में 78.94 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 77.68 प्रतिशत मतदान हुआ।
5821 उम्मीदवारों का भाग्य कैद -
आज हुए मतदान में कुल 5821 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। इसमें केरल से 957 तमिलनाडु से 3,998 पुडुचेरी से 324 असम से 337 पश्चिम बंगाल से 205 उम्मीदवार हैं।इस दौरान 9,06,763 दिव्यांग मतदाताओं और 21,52,210 80 वर्ष से ऊपर की आयु के मतदाताओं ने मतपत्रों के माध्यम से मतदान किया। आयोग के अनुसार करोना को देखते हुए सभी जगह इससे संबंधित नियमों का पालन करते हुए मतदान कराया गया। साथ ही 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केन्द्रों की सीधे वेबकास्टिंग की गई।
बंगाल में हिंसा -
- तीसरे चरण के मतदान के दौरान कई जगहों से हिंसा की खबर सामने आ रही है। दक्षिण 24 परगना के बारुइपुर इलाके में रात भर बमबारी होती रही। र मतदाताओं को घरों में बंद कर मारने पीटने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। आ
- अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर के बांसुरीडांगा इलाके में भी मतदाताओं को तृणमूल कर्मियों ने वोट नहीं देने की धमकी दी। राज्य पुलिस के कर्मचारी मतदान केंद्र के अंदर घुसकर बैठे हुए थे। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देवजीत सरकार मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों को बाहर जाने के लिए मजबूर किया।
- जगतबल्लवपुर विधानसभा क्षेत्र में आई एस एफ के कैंप ऑफिस को दखल करने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर लगा। इसके अलावा मोगराहॉट पश्चिम में आईएसएफ उम्मीदवार मोइदुल इस्लाम को प्रवेश करने से रोकने का आरोप पुलिस पर लगा है।दो आई एस एफ कर्मियों को मारा पीटा गया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी मारा पीटा गया है।
टीएमसी नेता के घर ईवीएम मिली -
मतदान से पहले हावड़ा के उलूबेरिया उत्तर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तुलसीबेड़िया इलाके के तृणमूल नेता गौतम घोष के घर ईवीएम और वीवीपैट मिलने से कोहराम मच गया है। सूचना मिलने के बाद गांव के लोगों ने उक्त तृणमूल नेता के घर को घेर लिया। मंगलवार सुबह के समय भी पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने बुझाने पहुंचे सेंट्रल फोर्स और पुलिस के जवानों को घेरकर भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। यहां तक कि उलूबेरिया दो नंबर ब्लॉक के बीडीओ को भी घेर कर लोगों ने प्रदर्शन किया। बाद में हंगामा कर रहे लोगों को भगाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। आरोपित सेक्टर अधिकारी ने अपनी गलती स्वीकार की है, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उसे सस्पेंड कर दिया है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। उक्त ईवीएम और वीवीपैट को चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आज राज्य की 31 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।