EPFO 3.0: ईपीएफओ ने किया बड़ा बदलाव, EPFO 3.0 किया लॉन्च, मिलेगा ये फायदा
पैसे के एटीएम की तरह ही PF खाते के लिए अब कार्ड दिया जाएगा। माना जा रहा है की योजना जनवरी के अंत तक आकर ले लेंगी।;
EPFO 3.0 launch: सरकारी कर्मचारियों को लेकर ईपीएफओ ने नया बड़ा बदलाव किया है जिसके तहत EPFO 3.0 लॉन्च किया है इसके जरिए आप पीएफ खाता धारक एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं. इसके लिए ईपीएफओ की ओर से तैयारी भी शुरू कर दी गई है। पैसे के एटीएम की तरह ही PF खाते के लिए अब कार्ड दिया जाएगा। माना जा रहा है की योजना जनवरी के अंत तक आकर ले लेंगी।
जानिए क्या है EPFO 3.0
आपको बताते चलें कि, ईपीएफओ के EPFO 3.0 वर्जन के तहत पीएफ खाते वाले एटीएम कार्ड से कर्मचारी अपनी पुरानी कंपनियों के पैसे भी निकाल सकेंगे। इस नई अपडेशन को लेकर फिलहाल किसी तरह प्रक्रिया का खुलासा नहीं हुआ है।EPFO 3.0 योजना के आने के बाद कर्मचारियों के कई काम आसान हो जाएंगे। पीएफ खाते को किसी बैंक खाते की तरह ही ऑपरेट किया जा सकेगा. इसमें आप आसानी से ही अपने पैसों की निकासी कर सकेंगे।
पहले क्या थी व्यवस्था
आपको बताते चलें कि, फिलहाल पुरानी कंपनियों को वर्तमान पीएफ खाते में मर्ज करने का ऑप्शन मिलता है. जहां आपका पूरा अमाउंट एक में ट्रांसफर हो जाता है।बताते चलें कि, भारत में लगभग सभी लोगों के पीएफ खाते होते हैं. पीएफ खाते में कर्मचारियों की सैलरी का 12 प्रतिशत हिस्सा जमा होता है. इतना ही योगदान कंपनी यानी नियोक्ता द्वारा भी किया जाता है, पीए खाते ईपीएफओ द्वारा संचालित किए जाते हैं।