Western Railway: यूरोपीय रेलवे की तर्ज पर बना पश्चिम रेलवे का ये स्टेशन, डिजिटल लाउंज के साथ मिलेगी ये खास सुविधाएं

Update: 2025-01-06 15:32 GMT

Western Railway: भारतीय रेलवे द्वारा सभी स्टेशनों को उन्नत बनाया जा रहा है जिसके तहत कई उच्च स्तरीय सुविधाओं को इसमें शामिल किया गया है। हाल ही में पश्चिम रेलवे ने एक खास पहल की है जिसके तहत स्टेशनों पर ही डिजिटल लाउंज बनाए जाएंगे। ऑफिस जैसे माहौल के साथ ही इसमें फ्री वाई-फाई ,फूड फैसिलिटी और भी कुछ मिलेगा।

यूरोपीय रेलवे से प्रेरित है यह पहल

इस खास योजना को लेकर पश्चिम रेलवे की एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है। इसके तहत बताया कि, 2025 में यात्रियों की सुविधाओं के लिए 1,000 करोड़ रुपये अलॉट किए जाएंगे, जिसमें प्रमुख टर्मिनल स्टेशनों पर कामकाजी लोगों के लिए डिजिटल लाउंज बनाने की योजना भी शामिल है। इसके अलावा पश्चिमी रेलवे डिजिटल लाउंज बनाने की योजना पर काम कर रहा है।

ये सुविधाएं मिलेगी स्टेशनों पर

आपको बताते चलें कि, पश्चिम रेलवे की इस पहल के तहत भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC ) प्रमुख टर्मिनस स्टेशनों पर डीलक्स लाउंज शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत यात्रियों को आराम करने और टायलेट की सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा अन्य सुविधाओं में डिजिटल लॉउंज पूरी तरह से AC कार्यालय जैसा माहौल होगा, जिसमें लैपटॉप और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएँ होंगी, साथ ही वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराया जाएगा।

इस वजह से आगे है पश्चिमी रेलवे

नॉन फेयर रेवेन्यू जुटाने में पश्चिमी रेलवे सबसे आगे हैं. इनमें स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टॉरेंट खोलने, लाइब्रेरी या सैलून बनाने जैसी चीजें शामिल हैं.


Tags:    

Similar News