किसान आंदोलन : एक और किसान ने की आत्महत्या, 26 को निकालेंगे ट्रेक्टर मार्च
नईदिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में जारी आंदोलन का आज 38वां दिन है।दिल्ली की सीमाओं पर बड़ी संख्या में किसान एकजुट हो लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहें है।इसी दौरान गाजीपुर सीमा पर आज एक 75 वर्षीय किसान कश्मीर सिंह ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसे यूपी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।बताया जा रहा है की उसने किसान आंदोलन से मिली हताशा के चलते आत्महत्या की है। पुलिस ने उसके शव को बिना पोस्ट मार्टम परिजनों को दे दिया है।
इसी आज किसान संगठनों ने प्रेस वार्ता के जरिये ऐलान किया की आगामी 4 जनवरी को सरकार के साथ बात नहीं बनी तो देश भर में आंदोलन तेज किया जाएगा। जिसके चलते 6 जनवरी को ट्रेक्टर मार्च निकाला जायेगा। इसके बाद 15 जनवरी तक किसान भाजपा नेताओं का घेराव करेंगे। यदि फिर भी बात नहीं बनी तो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करेंगे।
4 जनवरी को होनी है सरकार से चर्चा -
सरकार और किसानों के बीच अब तक सात दौर की चर्चा हो चुकी हैं। जिसमें पूरा समाधान नहीं मिक्ला हैं। पिछली बैठक में किसानों ने चार मुद्दों पर चर्चा की थी। जिसमें से 2 मुद्दों पर सरकार और किसानों के बीच सहमति बन गई है। अब शेष दो मुद्दों पर चर्चा के लिए आगामी 4 जनवरी को बैठक होनी है।