पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Update: 2020-08-10 09:27 GMT

नईदिल्ली। देश में जारी कोरोना महामारी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपनि चपेट में ले लिया है।उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा की मैं किसी काम से अस्पताल गया था। वहां जांच कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं बीते सप्ताह मेरे संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे खुद को आयसोलेट कर लें और अपना कोरोना टेस्ट भी करा लें।


बता दें की आम लोगों के साथ कई राजनेता, मंत्री भी कोरोना से संक्रमित हो चुकें है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल एवं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह भी कोरोना से संक्रमित पाए गए।




Tags:    

Similar News