शादी के बाद पहली बार रखी हैं हरियाली तीज का व्रत, तो ऐसे करें पूजन, वैवाहिक जीवन में बढ़ेंगी खुशियां
Hariyali teej: आज देश भर में हरियाली तीज मनाई जा रही है। इस दिन को महिलाएं बड़े धूम धाम से मनाती हैं।;
Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज का त्यौहार आज यानी 07 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस पर्व का सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। हरियाली तीज का व्रत भी महिलाएं करवाचौथ की तरह ही निर्जला रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं।
इस दिन को महिलाएं बड़े धूम धाम से मनाती हैं। सावन महीने में होने के कारण इस समय चारों तरफ हरियाली भी रहती है। महिलाएं इस दिन अपनी साखियों के साथ मिलकर तीज के गीत गाती हैं और झूला भी झूलती हैं।
ये है हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त
सावन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 6 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को रात 7 बजकर 52 मिनट पर शुरू होकर 7 अगस्त को रात 10 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगा। यानी उदयातिथि के अनुसार, इस बार हरियाली तीज 7 अगस्त दिन बुधवार को मनाई जाएगी।
कैसे करें हरियाली तीज की पूजा?
हरियाली तीज के व्रत का फल नवविवाहित महिलाओं को सबसे अधिक मिलता है। यदि आपका भी शादी के बाद पहला व्रत है तो इन नियमों से पूजा करें...
- सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर लें।
- हरें रंग के वस्त्र धारण करें और खुद को 16 श्रंगार से सजा लें।
- पूजा की चौकी में पीले रंग का कपड़ा बिछाकर भोलेनाथ और पार्वती मां की प्रतिमा स्थापित करें।
- अब विधि - विधान से पूजा करें और हरियाली तीज व्रत कथा सुनें।
- अब भगवान शंकर और माता पार्वती से वैवाहिक जीवन की खुशियां और कन्याएं अच्छे पति का आशीर्वाद मांग सकती हैं।