HDMI Cable: अब बदलेगा यूजर का टीवी देखने का एक्सपीरियंस, HDMI ने पेश किया नया HDMI 2.2 केबल
HDMI 2.2 cable Market: ओटीटी और सिनेमा के जमाने में कम ही लोग है जो अब टीवी के दीवाने हो लेकिन अब ग्रामीण तबकों में लोग टीवी देखना पसंद करते ही है। हाल ही में बेस्ट केबल कंपनी एचडीएमआई ने अपना नया HDMI 2.2 केबल मार्केट में पेश कर दिया है। जिसके जरिए आपको टीवी देखने का अब नया एक्सपीरियंस मिल जाएगा।
दरअसल आपको आप वर्चुअल रियलिटी का एक्सपीरियंस ले सकेंगे.ज्यादातर लोग HDMI को एक स्टैंडर्ड केबल के रूप में जानते हैं।
जानिए कैसा होगा नया HDMI 2.2 केबल
आपको बताते चलें कि, नया बैंडविड्थ लिप-सिंक एरर को हैंडल करने का नया तरीका और एक नया बैकवर्ड कंपेटेबल केबल होगा। इसके अलावा आपको इसमें नई केबल के जरिए आप दूसरी दुनिया में पहुंच जाएंगे, इसका AR-VR आपका टीवी देखने का एक्सपीरियंस बदल देगा। इसके अलावा फास्ट 96Gbps बैंडविड्थ AR/VR/MR, स्पेटियल रियलिटी, लाइट फील्ड डिस्प्ले और लार्ज स्केल पर डिजिटल साइनेज, मेडिकल इमेजिंग और मशीन आपको मिलेगा।
आपको मिलेगी और भी सुविधाएं
आपको बताते चलें कि, इस नए केबल में आपको और भी फैसिलिटी मिल रही है ...
1- टीवी में आपको हाई रिजॉल्यूशन और रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा आपको टेक्निकल डिटेल्स की जानकारी नहीं मिल पाई है।
2- इसके अलावा इसमें ऑडियो और वीडियो सिंक्रोनाइजेशन को बेहतर बनाने के लिए एक नया लेटेंसी इंडिकेशन प्रोटोकॉल भी शामिल है।
3 - HDMI 2.1 48Gbps बैंडविड्थ, 120Hz तक की वेरिएबल रिफ्रेश रेंट और डिस्प्ले स्ट्रीम कम्प्रेशन के साथ 10,240 x 4,320 तक के रिजॉल्यूशन को सपोर्ट कर सकेगा।