Heeramandi Season 2 : फिर जमेगी महफिल, हीरामंडी सीजन 2 में दिखाई जाएगी आजादी के बाद तवायफों की नई जंग
Heeramandi Season 2 : हीरामंडी सीजन - 2 की अनाउंसमेंट से लोगों में काफी उत्साह है।;
Heeramandi Season 2 : हीरामंडी का क्रेज अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि, नेटफ्लिक्स (Netflix) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने हीरामंडी - 2 की घोषणा कर दी। इस सीरीज की अनाउंसमेन्ट मुंबई में कार्टर रोड पर 100 डांसर्स के मॉब के बीच किया गया। इसका वीडियो भी नेटफ्लिक्स और भंसाली प्रोडक्शन ने अपने इंस्टा अकॉउंट से शेयर किया।
सीजन - 2 की अनाउंसमेंट से लोगों में काफी उत्साह है। इंस्टाग्राम पर शेयर किये वीडियो में करीब 100 डांसर्स हीरामंडी के गानों पर घुंघरू पहनकर परफॉर्म करती नजर आ रहीं हैं। हीरामंडी के पहले सीजन को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया काफी पॉजिटिव रही। सोशल मीडिया पर भी हीरामंडी की क्लिप्स वायरल रहीं। इस सीजन मेंम बेहतरीन अदाकारी के लिए अदिति राव हैदरी और मनीषा कोइराला समेत सोनाक्षी सिन्हा और अन्य एक्टर्स को काफी सराहा गया।
हीरामंडी सीजन - 2 में क्या होगा ख़ास :
हीरामंडी के पहले सीजन में आजादी के पहले तवायफों की जिंदगी को दिखाया गया। अब सीजन - 2 में आजादी के बाद समाज में उनकी नई जंग को दिखाया जाएगा। इंस्टग्राम पर शेयर किए गए अनाउंसमेन्ट वीडियो में ही बताया गया है कि, 15 अगस्त 1947 को देश में आजादी की जंग ख़त्म हो गई... लेकिन इन तवायफों की एक नई जंग शुरू हुई। एक नई दुनिया में सिर उठाकर जीने की जंग। तवायफों का यह संघर्ष सीजन - 2 में दिखाया जाएगा।
एक महीने बाद अनाउंसमेंट :
हीरामंडी का सीजन 1 बीते 1 मई को ही आया था। भंसाली ने कहा था कि, इस तरह की सीरीज एक बार ही बनती है। ऐसे में लोगों के रिस्पॉन्स को देखते हुए भंसाली ने अपना मन बदल लिया और एक महीने बाद ही हीरामंडी सीजन - 2 लाने की अनाउंसमेंट की।