Test Match : भारत की पहली पारी 191 रनों पर सिमटी, इंग्लैंड ने 53 रन पर गंवाए 3 विकेट

Update: 2021-09-02 09:55 GMT
Test Match : भारत की पहली पारी 191 रनों पर सिमटी, इंग्लैंड ने 53 रन पर गंवाए 3 विकेट
  • whatsapp icon

लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है।इंग्लिश टीम के कप्तान जो रुट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। टॉस हारकर भारतीय टीम की पहली पारी में शुरुआत बेहद खराब रही है। भारत ने लंच ब्रेक तक 3 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे। विराट कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर पारी संभालने की कोशिश की। 

टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई है। भारत ने 14 ओवर में 28 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। मैच की शुरुआत से संभलकर खेल रहे ओपनर रोहित शर्मा को क्रिस वोक्स ने जॉन बेयरस्टो के हाथों कैच करा दिया। वे 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।  इसके बाद केएल राहुल भी जल्द आउट हो गए।  ओली रोबिंसन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कराया।  वे महज 17 रन बनाकर वापिस चले गए।  

इसके बाद विराट और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वे अधिक देर तक सफल नहीं हो सके। पुजारा एंडरसन की गेंद पर बेयरस्टो के हाथों कैच आउट हो गए। वे 4 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। आखिरकार खराब परफॉरमेंस के चलते भारत की पूरी टीम 191 रन पर सिमट गयी। वहीँ दूसरे दिन पहली पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने खेल खत्म होने तक 3 विकेट गवांकर 53 रन बनाये। 

टीम में बदलाव - 

इग्लेंड टीम ने इस मैच में जोस बटलर की जगह ओली पोप और सैम करन की जगह क्रिस वोक्स को शामिल किया है। वहीं टीम इंडिया ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए।भारतीय टीम ने इशांत शर्मा की जगह उमेश यादव और मो. शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है।टॉस के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा की वे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे आपको दोनों के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा की हमारे लिए पार्टनरशिप बेहद जरुरी है।  

भारत की प्लेइंग इलेवन- 

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज


Tags:    

Similar News