WhatsApp Update: अब WhatsApp के लिए ChatGPT के जरिए ऐसे बनाएं Ghibli Style वाले स्टिकर्स , आएगा मजा
हाल ही में चैट जीपीटी ने घिबली स्टाइल के स्टिकर्स बनाने की तैयारी कर ली है जिनका इस्तेमाल यूजर्स अपने व्हाट्सएप पर कर पाएंगे।;

Whatsupp Ghibli Style stickers: पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप हर किसी के दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है इसके बिना शायद ही लोग रह पाते हैं। इन दिनों घिबली स्टाइल के फोटो बनाने का ट्रेंड सबसे तेज देखने के लिए मिल रहा है। इसे देखते हुए ही हाल ही में चैट जीपीटी ने घिबली स्टाइल के स्टिकर्स बनाने की तैयारी कर ली है जिनका इस्तेमाल यूजर्स अपने व्हाट्सएप पर कर पाएंगे।
अब नहीं लगेगी फोटो
पहले जहां सामान्य फोटो से घिबली स्टाइल आर्ट की फोटो बनाई जा रही थी लेकिन स्टिकर्स बनाने के लिए ऐसी कोई आवश्यकता नहीं होगी। आप किसी खास स्टिकर को Ghibli-स्टाइल में बनवाना चाहते हैं, तो आप एक वर्बल प्रॉम्प्ट दे सकते हैं, जैसे – एक लड़का पेड़ पर चढ़ते हुए Ghibli-स्टाइल में स्टिकर बनाओ। आप चाहे तो अपने मनपसंद स्टिकर्स का पैक बना सकते है।
इस प्रोसेस के जरिए बनाएं घिबली वाले स्टिकर्स
आपको बताते चलें कि, आप यहां पर घिबली स्टाइल आर्ट के साथ स्टिकर्स बनाने के लिए इस तरह की प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं...
1- इसके लिए आपको सबसे पहले ChatGPT ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा।अपने मोबाइल पर ChatGPT ऐप ओपन करें या फिर अपने ब्राउजर में chat.openai.com पर जाएं।
2- इसके बाद आगे की प्रकिया में आप अपनी या किसी और की फोटो अपलोड कर सकते हैं. इसके साथ एक प्रॉम्प्ट भी दे सकते हैं. जैसे- इसको Ghibli-स्टाइल में बदलो. इससे AI आपकी फोटो को Studio Ghibli के स्टाइल में बदल देगा.
3- इसके बाद आप दूसरा प्रॉम्प्ट दे सकते हैं, जैसे इसको स्टिकर स्टाइल में ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड के साथ बदलो। ऐसा करने से आपको एक स्टिकर मिलेगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
4-जब स्टिकर तैयार हो जाए, तो आप उसे राइट-क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं. अब इस स्टिकर को आप WhatsApp या किसी भी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
5- अगर आप अपनी फोटो अपलोड नहीं करना चाहते, तो आप एक प्रॉम्प्ट लिख सकते हैं, जैसे Ghibli-स्टाइल स्टिकर सेट ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड के साथ. इस तरीके से आपको पहले से तैयार स्टिकर मिल जाएंगे।