ऑपरेशन गंगा : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले - हर भारतीय सुरक्षित आएगा
आलोचनाओं पर नही काम पर है ध्यान
नई दिल्ली/वेब डेस्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन गंगा पूरी सफलता के साथ काम कर रहा है देश के हर नागरिक को सुरक्षित वापिस लाया जा रहा है और यह कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद रोमानिया में रहकर इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम का हिस्सा है। स्वदेश के साथ बातचीत में श्री सिंधिया ने कहा कि यह कतिपय आलोचनाओं पर ध्यान देकर समय खराब करने का समय नही है। प्रधानमंत्री जी ने युद्धग्रस्त क्षेत्र से प्रत्येक भारतीय को सुरक्षित घर तक लाने का संकल्प लिया है।अब तक 15920 नागरिकों एवं विद्यार्थियों को भारत लाया जा चुका है।पिछले चार दिन में प्रधानमंत्री ने 9 बार इस मामले पर उच्चस्तरीय बैठक कर ऑपरेशन का जायजा लिया है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि खुद प्रधानमंत्री ने इस ऑपरेशन को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया है। श्री सिंधिया के अनुसार रविवार को 11 जहाजों से 2135 भारतीयों को घर भेजा गया है और सोमवार को 8 ऐसे ही जहाज 1500 नागरिकों को लेकर यहां से उडने वाले है।
श्री सिंधिया के अनुसार 'ऑपरेशन गंगा' के तहत पिछले सात दिनों में अकेले रोमानिया और मोल्दोवा से कुल 6680 भारतीय नागरिकों को निकाला गया है।
अगले दो दिनों में रोमानिया से 1,050 छात्र लौटेंगे
सिंधिया ने आगे कहा कि भारत के छात्रों को बुखारेस्ट (सीमा से 500 किमी) की बजाय सुसेवा (सीमा से 50 किमी) से ले जाने के लिए हमें एक नया एयरपोर्ट मिला है, जहां से उड़ानें संचालित की जाएंगी। अगले दो दिनों में 1050 अन्य छात्रों को उनके घर पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बाद के एक ट्वीट कर कहा, "पिछले 7 दिनों में, अकेले रोमानिया से कुल 31 उड़ानों ने हमारे छात्रों को भारत वापस पहुंचाया है।
श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के वैशविक प्रभाव का नतीजा है कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के सीमावर्ती राष्ट्रों में भारतीय नागरिकों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध हो रही है।देश के अंदर की आलोचनाओं पर उन्होंने दोहराया कि फिलहाल हमें हर भारतीय को सुरक्षित निकालना है।
उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन गंगा 26 फरवरी से आरम्भ किया गया है प्रधानमंत्री मोदी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, हरदीप सिंह पूरी, किरेन रिजूजू को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। चारों मंत्री इस समय रूस यूक्रेन युद्वग्रस्त क्षेत्र के समीप कैम्प किये हुए। हरदीपसिंह पूरी हंगरी, किरेन रिजुजी स्लोवाकिया,जनरल वीके सिंह पोलैंड एवं श्री सिंधिया को रोमानिया और मोल्दोवा में तैनात किया गया है। अकेले रोमानिया और मोल्दोवा से 6680 नागरिकों को निकाला गया है।
रोमानिया में अपने अभियान के दौरान श्री सिंधिया बच्चों के कैम्प में जाकर बात करते हुए, जहाजों में रवाना हो रहे बच्चों के लगैज रखते हुए भी नजर आ रहे है। वे हिंदी, मराठी, अंग्रेजी में बच्चों के साथ सतत संवाद बनाकर ऑपरेशन गंगा को सफल बना रहे हैं।