अफगानिस्तान की राजधानी में बम धमाका: तालिबान मंत्री हक्कानी समेत 12 की मौत, ISIS पर शक…
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को एक आत्मघाती बम धमाके में तालिबान सरकार को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि इस धमाके में शरणार्थी मामलों के मंत्री खलील रहमान हक्कानी और उनके तीन बॉडीगार्ड्स समेत 12 लोगों की मौत हो गई है।
यह धमाका शरणार्थी मंत्रालय के परिसर में हुआ, जहां हक्कानी खोस्त से आए लोगों के एक समूह की मेज़बानी कर रहे थे।
घटना के बारे में जानकारी
गृह मंत्रालय के अनुसार, विस्फोट मंत्रालय के अंदर एक मीटिंग के दौरान हुआ। विस्फोट के तुरंत बाद परिसर में अफरातफरी मच गई, और घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने आत्मघाती बम से खुद को उड़ा लिया। अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।
आतंकी समूह ISIS पर शक
प्रारंभिक जांच में शक जताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट के खुरासान प्रांत (ISIS-K) का हाथ हो सकता है। तालिबान और ISIS-K के बीच पिछले कुछ समय से संघर्ष तेज हुआ है। हालांकि, अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
खलील रहमान हक्कानी, तालिबान के आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा और हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख सदस्य थे। अगस्त 2021 में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद उन्हें शरणार्थी मामलों का कार्यवाहक मंत्री नियुक्त किया गया था।
तालिबान सरकार की प्रतिक्रिया
तालिबान ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और इसे उनके नेतृत्व को अस्थिर करने की साजिश बताया है। सरकार ने कहा है कि वे सुरक्षा कड़ी करने और इस तरह के हमलों को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। इस आत्मघाती हमले के पीछे के मकसद और दोषियों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।