Holi 2025: होली खेलते समय नहीं रहेगा Smartphone के खराब होने का डर, बस कर लें ये उपाय

रंगों का त्योहार होली खेलते समय फोन में पानी या रंग गिर सकता है, इससे बचने के लिए आपको कुछ उपाय करने होंगे।;

Update: 2025-03-09 02:29 GMT

रंगो के त्योहार होली के अब कुछ दिन बाकी है। होली खेलते समय हम अपने इलेक्ट्रॉनिक आइटम खासकर स्मार्टफोन को सुरक्षित नहीं रख पाते । कई बार जाने अनजाने में उसे पर रंग यह पानी गिर जाता है, जिससे उसके खराब होने की संभावना रहती है। ऐसे में जरूरी है कि इस बार होली के पहले ही उसे सुरक्षित रखने के उपाय कर लिए जाएं। आइए जानते हैं फोन को सुरक्षित रखने के उपाय...

वॉटरप्रूफ पाउच का करें उपयोग

होली खेलते समय अपना फोन साथ रखना चाहते हैं तो आपको वाटरप्रूफ पाउच का प्रयोग करना चाहिए। यह एक तरह से रबड़ या प्लास्टिक की थैली होती है जिसके अंदर फोन आसानी से आ जाता है। यह आपको जरूरी मैसेज और कॉल पढ़ने में मदद भी करता है।

वॉटरप्रूफ केस का उपयोग

अपने फोन को पानी, रंग और अन्य लिक्विड से बचाने के लिए वॉटरप्रूफ केस का भी उपयोग कर सकते हैं। वॉटरप्रूफ केस फोन के ऊपर फिट हो जाता है, जिससे फोन भींगता नहीं है। हालांकि बाजार में इसकी कीमत थोड़ा ज्यादा होती है। इसकी खास बात ये है कि इसे बिना किसी झंझट के कैरी किया जा सकता है। 

प्लास्टिक से भी कर सकते हैं कवर

होली खेलते समय कई बार आप वॉटरप्रूफ केस या फिर वॉटरप्रूफ पाउच नहीं ले जा पाते उस स्थिति में फोन को प्लास्टिक से कवर कर सकते हैं। प्लास्टिक से भी फोन को पानी से भीगने से बचाया जा सकता है। इसके अलावा ध्यान रखें होली के समय कभी भी फोन ऊपर के जेब में न रखें नहीं तो पानी या रंग सीधे फोन में पड़ता है। 

सूखे रंगों से भी फोन को बचाएं

होली के दौरान अपने फोन को लिक्विड और रंगों के अलावा सूखे कलर से भी फोन को बचाना चाहिए। कई बार हम यह सोचकर फोन रख लेते हैं कि कौन सा पानी से होली खेलना है। लेकिन ध्यान रहे सूखे रंग से भी फोन खराब हो जाता है। स्मार्टफोन के कैमरा, ऑडियो जैक या चार्जिंग पोर्ट में सूखा रंग घुस सकता है जो कि घातक साबित होगा। ऐसे में जरूरी है कि फोन के पोर्ट और जैक को भी कवर कर लें।

Tags:    

Similar News