सिवनी: गला रेत कर की गई 50 गायों की हत्‍या, घटना को अंजाम देने वाला कौन, जानिए पूरा मामला...

सिवनी जिले मेंं मिले 50 गायों के कटे शव, गांव वालों ने की कार्यवाही की मांग, जानिए क्‍या है पूरा मामाला...

Update: 2024-06-20 05:38 GMT

मध्‍यप्रदेश के सिवनी जिले से एक ऐसाी घटना सामने आयी है जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है। खबरों के अनुसार सिवनी मेंं बुधवार को दो जगहों पर करीब 50 गायों के शव मिले हैं, इनमेंं से 19 शव पिंडरई के पास वैनगंगा नदी मेंं मिले हैं तो वहीं धूमा क्षेत्र मेंं करीब 32 गायों के गर्दन कटे हुए शव मिले हैं।

अब तक आयी जानकारी के अनुसार पुलिस ने पशु चिकित्‍सकों को बुलाकर इन शवों की जांच करवाई और शवों को दफन कर दिया है।

पशु चिकित्‍सा की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इन गायों की हत्‍या किसी धारदार हथियार से की गयी है। गर्दन के नीचे का हिस्‍सा काट कर जानबूझ कर इनकी हत्‍या की गई है।

जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस अधिकारियों ने इस घटना को लेकर गंभीरता व्‍यक्‍त की है और आश्‍वासन दिया है कि इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अभी जांच में जुटी है।

स्‍थानीय लोगों के बयान के अनुसार यह घटना उनके क्षेत्र में पहली बार हुई है। क्षेत्रवासियों ने इस घटना पर शोक व्‍यक्‍त किया है, उन्‍होनें बताया कि नदियों के किनारे गायों के ऐसे शव हैरान कर देने वाले हैं। वह दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News