Bharat Band: SC आरक्षण में क्रीमी लेयर का भारी विरोध, बिहार में रोकी गई ट्रेन, राजस्थान के 16 जिलों में स्कूल बंद

Update: 2024-08-21 08:02 GMT

Bharat Band: सुप्रीम कोर्ट के SC आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने की इजाजत देने के बाद देश के अलग अलग राज्यों में भारी विरोध प्रदर्शन जारी है। बुधवार को दलित-आदिवासी संगठनों ने 14 घंटे का भारत बंद आह्वान किया है। बता दें कि नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन (NACDAOR) ने इसे दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है।

बिहार दरभंगा में रोकी गई संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

भारत बंद का असर सबसे ज्यादा बिहार में देखने को मिल रहा है। राजधानी पटना की सड़कों पर भी प्रदर्शनकारी उतर आए हैं। भारत बंद को आरजेडी और एलजेपी (आर) जैसे क्षेत्रीय दलों ने भी समर्थन दिया है। इस वजह से बिहार में सबसे ज्यादा प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। यहां पर नेशनल हाइवे को ब्लॉक किया गया है और दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति को भी रोका गया है।


फिरोजाबाद में जमकर नारेबाजी

फिरोजाबाद में भारत बंद के समर्थकों ने डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रशंसा में "जय भीम जय भीम" का नारा लगाया है साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा, तब तक बाबा तेरा नाम रहेगा' और बाबा साहब अमर रहेंगे।


जयपुर की सड़कों पर पसरा सन्नाटा

राजस्थान के जोधपुर में भारत बंद का असर दिखना शुरू हो गया है. सुबह से ही कई संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। करीब 16 जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है, साथ ही राजस्थान के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से 'भारत बंद' आयोजित करने की अपील की है, उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों का पालन करेगी।



पटना में जमकर लाठी चार्ज

बिहार की राजधानी पटना में आरक्षण फैसले के खिलाफ पटना में रैली निकाली गई और भारत बंद का समर्थन किया गया, इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा जमकर नारेबाजी की जा रही थी, मौंके पर पुलिस पहुंची, लाठीचार्ज कर दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। 

अखिलेश यादव ने किया भारत बंद का समर्थन

आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है। ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के ख़िलाफ़ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा। शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने पहले ही आगाह किया था कि संविधान तभी कारगर साबित होगा जब उसको लागू करनेवालों की मंशा सही होगी। सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटालों से संविधान और संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी तो जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा।जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं। 

Tags:    

Similar News