Milk Price Hike : अमूल के बाद मदर डेरी ने भी बढ़ाई दूध की कीमत, जानिए क्या है वजह
Milk Price Hike : दूध की बड़ी हुई कीमत से आम आदमी की जेब पर भी असर पड़ेगा।
Milk Price Hike : अमूल के बाद मदर डेरी ने भी दूध की कीमतों में बढ़ौतरी की है। कीमतें 3 जून से लागू हो रही हैं। अब लोगों को दूध के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे। इसके पहले अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ौतरी की थी। मदर डेरी ने भी दूध की कीमत में 2 रुपए की बढ़ौतरी की है। कंपनी ने दूध की कीमत में बढ़ौतरी की वजह भी सार्वजनिक की है।
दूध की बड़ी हुई कीमत से आम आदमी की जेब पर भी असर पड़ेगा। सुनने में 2 रुपए काफी कम लगते हैं लेकिन महंगाई की मार झेल रहे व्यक्ति के घर का बजट बिगाड़ने के लिए यह काफी है। मदर डेरी ने दूध की कीमतों में वृद्धि दिल्ली एनसीआर के लिए लागू की है।
यहां देखिये मदर डेरी दूध के रेट :
दूध पुरानी कीमत नई कीमत
टोकन मिल्क 52 रुपये 54 रुपये
टोन्ड मिल्क 54 रुपये 56 रुपये
गाय का दूध 56 रुपये 58 रुपये
फुल क्रीम मिल्क 66 रुपये 68 रुपये
बफेलो मिल्क 70 रुपये 72 रुपये
डबल टोंड मिल्क 48 रुपये 50 रुपये
अमूल दूध के रेट में बदलाव :
दूध पुराने दाम नए दाम
अमूल गोल्ड - 64 रुपए 66 रुपए
अमूल टी स्पेशल - 62 रुपए 64 रुपए
क्यों हुई दाम में बढ़ौतरी :
अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ौतरी की वजह किसानों द्वारा इनपुट कॉस्ट में बढ़ौतरी को बताया था। इस सेक्टर में काम करने वाले लोगों ने मूल्य में बढ़ोतरी की एक वजह भीषण गर्मी को भी बताया है। उनका कहना है कि, तेज गर्मी से गाय - भैंस के बच्चे मर रहे हैं। गाय - भैंस द्वारा दूध भी नहीं दिया जा रहा। कम उत्पादन के कारण दूध की कीमत बढ़ा दी गई है।
लोगों की जेब पर असर :
दूध की कीमत में मामूली बढ़ौतरी गरीब की जेब पर बड़ा असर डालती है। जो दूध पहले 52 रुपए का मिल रहा था अब वो 54 रुपए का मिलेगा। मतलब अगर कोई व्यक्ति एक महीने में 1506 रुपए दूध पर खर्च कर रहा था उसे अब 1620 रुपए खर्च करने होंगे। इस तरह हर महीने के बजट में 114 रुपए की बढ़ौतरी।