NCB निदेशक अभिनेत्री अनन्या पांडे की गलती से हुए नाराज, फिर कही ये बात...

Update: 2021-10-23 08:37 GMT

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को क्रूज ड्रग पार्टी मामले में फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे से लगातार दूसरे दिन 4 घंटे पूछताछ की है। एनसीबी ने अनन्या पांडे को फिर से सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसी बीच सामने आ रही खबर के अनुसार समीर वानखेड़े अभिनेत्री पर देर से आने को लेकर काफी गुस्सा करते नजर आए है।  

दरअसल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निदेशक समीर वानखेड़े ने अनन्या पांडे को दोपहर 2 बजे बुलाया था, लेकिन वह 4 बजे पहुंची।  इससे पहले शुक्रवार को सुबह 11 बजे की जगह वे दोपहर ढाई बजे एनसीबी दफ्तर पहुंची थी।सूत्रों के अनुसार एनसीबी निदेशक ने अनन्या को डांटते हुए कहा "यह सेंट्रल एजेंसी का ऑफिस है आपका प्रोडक्शन हाउस नही।  आपको जितने बजे बुलाया जाए उस समय पर पहुंच जाया करो।'  

बता दें की क्रूज ड्रग पार्टी मामले में आरोपित आर्यन खान के मोबाूल फोन चैट में अनन्या पांडे का नाम सामने आया है। मोबाइल फोन चैट के अनुसार आर्यन खान ने चैट कर अनन्या पांडे से पूछा था कि क्या गांजा मिल सकता है। अनन्या पांडे ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि हां, वह इसका इंतजाम करवाएंगी। इसी चैट को लेकर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने महिला अधिकारियों के साथ शुक्रवार को अनन्या पांडे से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि अनन्या पांडे ने इसे मजाक बताया है । हालांकि एनसीबी की टीम उनसे इस संदर्भ में लगातार पूछताछ कर रही है

Tags:    

Similar News