वैज्ञानिकों ने किया कमाल, अब किसी भी उम्र में दवा से उगेंगे दांत, जानिए नया आविष्कार

अब किसी भी उम्र में दांत उग सकेंगे। इतना ही नहीं जिनके दांत टूटे-फूटे या बेतरीब है वह भी नए उग जाएंगे। दुनिया में ही पहली बार चमत्कार होगा।

Update: 2024-06-03 14:27 GMT

Teeth Regrowth: वैज्ञानिक किसी न किसी फैक्ट पर रिसर्च करते ही है हाल ही में एक रिसर्च में सब कुछ चौंका दिया है जी हां जापान के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा एंटीबॉडी ड्रग तैयार किया है जिसके जरिए अब किसी भी उम्र में दांत उग सकेंगे। इतना ही नहीं जिनके दांत टूटे-फूटे या बेतरीब है वह भी नए उग जाएंगे। दुनिया में ही पहली बार चमत्कार होगा कि दांत फिर से उगाए जा रहे है।

जापानी वैज्ञानिकों का चमत्कार

बताते चलें कि, क्योटो यूनिवर्सिटी एफिलिएटेड स्‍टार्टअप कंपनी Toregem Biopharma ने दांत उगाने वाला एक ऐसा एंटीबॉडी ड्रग तैयार किया है जो मेडिकल की दुनिया में एक बड़ा चमत्कार या तो कहें गेम चेंजर साबित होगी। इसकी जानकारी कंपनी के को-फाउंडर डॉ. ताकाहाशी ने दी है। उनका ट्रीटमेंट USAG-1 जीन को टारगेट कर दांतों की ग्रोथ रोकने और नए दांतों के ग्रोथ बढ़ाने के काम आ रहा है।

जल्द होगा ह्यूमन ट्रायल

बताया जा रहा है कि इस रिसर्च में अब तक दवा का क्लिनिकल ट्रायल पशुओं पर किया गया था सही तरीके से पूरा हुआ है। जिसमें चूहा और उन जानवरों को शामिल किया गया था जिनके दांत इंसानी दांतों की तरह होते हैं। इसके बाद अब ह्यूमन ट्रायल उन लोगों पर किया जाएगा जिनके दांत जन्म से नहीं है या टूटे-फूटे है।दवा बनाने वाली टीम ने 2025 में 2 से 6 साल के बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल का प्लान बनाया है, जिसमें इंजेक्शन से बच्चों को दवा दी जाएगी अगर यह ट्रायल सफल होता है तो कहा जा रहा है कि साल 2030 तक यह दवा बाजार में आ सकती है। फिलहाल ट्रायल के बाद ही पता चल पाएगा।

Tags:    

Similar News