देश का रिकवरी रेट 94.36 %, फाइजर ने भारत सरकार से कोरोना वैक्सीन के लिए मांगा इमरजेंसी अप्रूवल

Update: 2020-12-06 09:29 GMT

नई दिल्ली/वेब डेस्क। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 96 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36 हजार 011 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 96,44,222 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 482 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,40,182 तक पहुंच गई है।

रविवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 4,03,248 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 91,00,792 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 94.36 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक टेस्ट, 36,011 नए मामले, 482 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक 05 दिसम्बर को 11,01,063 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 14,69,86,575 टेस्ट किए जा चुके हैं। 

फाइजर की नजर भारत पर, इमरजेंसी अप्रूवल मांगने वाली पहली फर्म

आज की बड़ी खबर यह सामने आयी है कि अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने भारत सरकार से अपने वैक्सीन के लिए इजाजत मांगी है। देश में फाइजर पहली कंपनी है, जिसने भारत में प्रक्रिया को आगे बढाकर ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से अप्रूवल मांगा है।

  • 4 दिसंबर को फाइजर ने आवेदन भेजा, जिसमें वैक्सीन की भारत में बिक्री और वितरण को लेकर अनुमति मांगी।
  • चीन ने 4, रूस ने 2 और UK ने 1 वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दे दिए हैं।
  • भारत में अभी तक किसी भी कंपनी की वैक्सीन को अप्रूवल तो नहीं मिला है, लेकिन प्री-ऑर्डर में सबसे आगे है।
  • भारत ने  लगभग 160 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज का प्री-ऑर्डर किया है इससे 60% आबादी कवर होगी।
  • प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद की कंपनियों में जाकर वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लिया है।
  • 4 दिसंबर को उन्होंने वैक्सीन पर बात करने के लिए ऑल पार्टी मीटिंग भी बुलाई थी।

 


Tags:    

Similar News