भारत के पास प्रतिभा, बाजार, पूंजी, आर्थिक तंत्र, निवेशक उठाएं लाभ : प्रधानमंत्री

Update: 2021-06-16 12:39 GMT

नईदिल्ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दुनियाभर के नवप्रवर्तकों और निवेशकों को भारत में उपलब्ध अफसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि भारत के पास प्रतिभा, बाजार, पूंजी, आर्थिक तंत्र और खुलेपन की संस्कृति है।

फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित 'वीवा टेक' कॉन्फ्रेंस के पांचवें संस्करण को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महामारी के बावजूद खनन, अंतरिक्ष, बैंकिंग, एटॉमिक एनर्जी और कई ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें भारत ने कई तरह के रिफोर्म किये हैं। यह बताता है कि भारत इस दौरान भी एक राष्ट्र के तौर पर अनुकूल और चुस्त बना हुआ है।कोरोना महामारी को प्रधानमंत्री ने एक बड़ी तबाही बताया और कहा कि इससे निराश होने की जरूरत नहीं है। हमें इस समय रिपेयर और प्रिपेयर के दो आधारों पर ध्यान केंद्रित करने जरूरत है। साथ ही परंपरागत जहां विफल होता है, नवाचार वहां सहयोग देता है।

स्टार्ट-अप की सराहना - 

नवाचार को दो भागों में बांटा, एक महामारी के पूर्व और दूसरी महामारी के दौरान के नवाचार। उन्होंने कहा कि डिजिटल विकास को महामारी के पहले का नवाचार बताया और कहा कि इसके चलते ही महामारी से निपटने, आपस में जुड़े रहने, आसानी से काम करने में मदद मिली। इसी के माध्यम से हम काम कर सके, बातचीत कर सके और एक दूसरे को मदद दे सके। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान नवाचार में स्टार्ट-अप की भूमिका की भी सराहना की।

तकनीक और डिजिटल प्रौद्योगिकी -

फ्रांस के साथ भारत के सहयोग का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश विविध क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं, जिसमें तकनीक और डिजिटल प्रौद्योगिकी जैसे उभरते क्षेत्र भी शामिल हैं।आयोजन के अन्य प्रमुख वक्ताओं में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और विभिन्न यूरोपीय देशों के मंत्री व सांसद शामिल हैं। इस कार्यक्रम में एप्पल के सीईओ टिम कुक, फेसबुक के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ जैसे कॉरपोरेट शख्सियतों की भागीदारी भी होगी।

विवाटेक यूरोप - 

विवा टेक यूरोप में सबसे बड़े डिजिटल और स्टार्टअप आयोजनों में एक है। इसका आयोजन 2016 के बाद से हर वर्ष पेरिस में किया जाता है। इसका आयोजन संयुक्त रूप एक प्रमुख विज्ञापन और विपणन समूह पब्लिसिज ग्रुप और अग्रणी फ्रांसीसी मीडिया समूह लेस इकोस द्वारा किया जाता है। यह प्रौद्योगिकी नवाचार और स्टार्टअप इकोसिस्टम के हितधारकों को एक साथ लाता है। इस आयोजन में प्रदर्शनियां, पुरस्कार, पैनल चर्चा और स्टार्ट-अप प्रतियोगिताएं शामिल की जाती हैं।

Tags:    

Similar News