Indore News: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर वायरल हुआ इस प्रोफेसर का बयान ,कर दी करोड़ों की घोषणा

मध्य प्रदेश के इंदौर से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के एक सेवानिवृत प्रोफेसर का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Update: 2024-11-10 13:32 GMT

इंदौर: आगामी कुछ दिनों में महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए तैयारियों का दौर जारी है वहीं पर मध्य प्रदेश के इंदौर से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के एक सेवानिवृत प्रोफेसर का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जहां पर उन्होंने 1 करोड़ रूपये इनाम देने की घोषणा करते हुए तांत्रिक या दरबार लगाकर भविष्य बताने वाले व्यक्ति को चैलेंज दिया है।

जानिए क्या लिखा सोशल मीडिया पर 

यहां पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से रिटायर हुए प्रोफेसर पीएम मिश्रा ने पोस्ट लिखा है। जो भी तांत्रिक, दरबार लगाने वाले, पर्ची निकालने वाले, पोथी पढ़ने वाले या अपने को सिद्ध पुरुष-सिद्ध माता जी होने का दावा करने वाले ये बता दें कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं तो उनको एक करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ उन्होंने ये भी कहा कि ये मतगणना प्रारंभ होने से पहले ही यह बताना होगा. अगर नहीं बता पा रहा है तो उसे अपने आप को सिद्ध पुरुष, देवी होने का ,तांत्रिक होने का या पर्ची पढ़कर भविष्य बताने आदि का दवा नहीं करना चाहिए।

सटीक नतीजे बताने पर की इनाम की घोषणा

आपको बताते चलें कि, अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा कि, अगर किसी का भविष्य यदि बदलता है तो वह उसके कर्मों के द्वारा बदलता हैं लेकिन हर कोई शख्स अपने उम्मीद के साथ तांत्रिक के पास जाता हैं। प्रोफेसर ने दावा किया है कि मैं इस अंधविश्वास को खत्म करना चाहता हूं। अब इस घोषणा के बाद देखना होगा कि, कैसे कोई सटीक भविष्यवाणी करते है।

Tags:    

Similar News