“तपस्‍या से गर्मी पैदा होती है”: संसद में एक बार फिर राहुल गांधी अपने इस बेतुके बयान की वजह से हुए ट्रोल…

Update: 2024-12-14 11:26 GMT

लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर बयान दिए, जिनमें उन्होंने वीर सावरकर, उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था और 50% रिजर्वेशन का मसला उठाया।

राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान 'तपस्या' शब्द की नई परिभाषा देते हुए कहा कि तपस्या का अर्थ होता है "शरीर में गर्मी पैदा करना"। उनका यह बयान सदन में मौजूद अन्य सांसदों और सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह 'तपस्या' का मतलब भी गलत समझ रहे हैं, इस पवित्र शब्द को बदनाम न करें। मैं पहले ही कहता था कि राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते। अब तो पता करना पड़ेगा कि उनको सिखाने वाला कौन है। ऐसी बातें उन्हें कौन बताता है।

राहुल ने सावरकर के बारे में कहा कि वे भारतीय संविधान को 'भारतीय' नहीं मानते थे और भाजपा का संविधान में विश्वास नहीं है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में हाथरस मामले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि वहां मनु स्मृति लागू हो रही है, न कि संविधान। इसके अलावा, राहुल ने जातिगत जनगणना और 50% आरक्षण की बात भी की। राहुल के इन बयानो पर भाजपा ने पलटवार किया। युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल के 'अंगूठा काटने' के बयान पर कहा कि सिखों के गले काटे गए थे, तो राहुल को माफी मांगनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए राहुल

अपने तपस्‍या वाले बयान से राहुल गांधी एक बार फिर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।


Tags:    

Similar News