Ramayan movie: इस दिन संसद में दिखाई जाएगी जापानीज-इंडियन एनिमेटेड फिल्म रामायण, 1993 में हुई थी रिलीज

जापानी इंडियन एनिमेटेड फिल्म रामायण ने बच्चों से लेकर बड़ों को काफी प्रभावित किया। इसके देखते हुए रामायण को संसद में दिखाए जाने वाला है।;

Update: 2025-02-02 17:43 GMT

Ramayan Animated movie: हिंदू धर्म में धार्मिक ग्रंथ के रूप में रामायण को पूजा जाता है वहीं पर रामानंद सागर की रामायण टीवी की दुनिया में सबसे पॉपुलर जानी जाती है। फिल्म इंडस्ट्री में भी रामायण पर कई सारी फिल्में बनी लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे ही एक जापानी इंडियन एनिमेटेड फिल्म रामायण ने बच्चों से लेकर बड़ों को काफी प्रभावित किया। इसके देखते हुए रामायण को संसद में दिखाए जाने वाला है। बता दें कि, यह फिल्म सन 1993 में रिलीज हुई थी।

रामायण की टाइमलेस स्टोरी

रामायण को संसद में फिर से रिलीज किए जाने को लेकर गीक पिच्चर्स के को-फाउंडर अर्जुन अग्रवाल ने इस स्क्रीनिंग पर खुशी जाहिर की है । इसे लेकर कहा कि, करते हुए कहा- पार्लियामेंट ऑ इंडिया के इस जेस्चर से हम बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं. ये देखकर अच्छा लग रहा है कि हमारे काम को इतने बड़े लेवल पर सम्मानित किया जा रहा है. ये स्क्रीनिंग सिर्फ एक फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं है बल्कि ये हमारे देश के रिच कल्चर का प्रमाण है जिसमें रामायण की टाइमलेस स्टोरी दिखाई गई है।

जानिए इस फिल्म के बारे में

इस खास फिल्म रामायण की बात करें तो, इस न फ्री निर्देशन यूगो साको, राम मोहन और कोईची ससाकी ने मिलकर निर्देशित किया था. ये जापानीज फिल्म थी. इसे साल 1993 में रिलीज किया गया था लेकिन ये फिल्म भारत के थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई थी. इसे साल 1993 में इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. इसके बाद जब इसे टीवी पर साल 2000 के बाद दिखाया गया उसके बाद ये ऑडियंस के बीच ज्यादा पॉपुलर हो गई.

इन स्टार्स ने दी आवाज

आपको बताते चलें कि, इस फिल्म के हिंदी वर्जन में अरुण गोविल ने राम की आवाज दी थी वहीं अमरीश पुरी ने रावण की आवाज दी थी. वहीं नम्रता ने सीता की आवाज दी थी. इसमें दिग्गज बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने नेरेटर की भूमिका निभाई थी। फिल्म काफी पसंद की गई।

Tags:    

Similar News