Assam New Law: असम में खत्म हुआ 90 साल पुराना कानून, अब बहु विवाह को रोकेंगी सरमा सरकार

90 साल पुराना मुस्लिम शादियां और तलाक रजिस्टर कराने वाला कानून अब रद्द कर दिया गया है। इसके बाद नए कानून लागू किया गया है।

Update: 2024-08-29 13:29 GMT

Assam Assembly : असम की विधान सभा में आज गुरुवार को कई बड़े अहम फैसले लिए गए हैं जिसके तहत 90 साल पुराना मुस्लिम शादियां और तलाक रजिस्टर कराने वाला कानून अब रद्द कर दिया गया है। इसके बाद नए कानून लागू किया गया है। बता दें कि ,सबसे पुराना कानून असम मुस्लिम मैरिज एंड डिवोर्स रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1935 था जिसे बदलकर अब असम कंपल्सरी रजिस्ट्रेशन ऑफ मुस्लिम मैरिज एंड डिवोर्स बिल, 2024 कर दिया गया है। सरकार ने अब बहु विवाह रोकने का लक्ष्य अपनाया है।

नहीं बिल में यह होगा जरूरी

पुराने कानून को रद्द करने के बाद नए कानून को लेकर इसमें कहा गया है अब मुस्लिम समाज के लोगों को शादी और तलाक का रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा। अपने कानून की तरह दो प्रावधान भी रखे गए हैं। इसके अनुसार, पहली बात यह होगी कि, मुस्लिम शादी का रजिस्ट्रेशन अब काजी नहीं सरकार करेगी। वहीं पर दूसरा बाल विवाह के पंजीकरण को अवैध माना जाएगा।

अपना अगला लक्ष्य बहुविवाह रोकना बताया

यहां पर मानें तो, सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया- आज का दिन बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई से लड़ने के हमारे प्रयास में ऐतिहासिक है। असम विधान सभा ने 'असम मुस्लिम विवाह और तलाक अनिवार्य पंजीकरण विधेयक, 2024' पारित किया है। इसके अलावा अपने अगले कदम को लेकर कहा कि, हमारा अगला लक्ष्य बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाना है। नए कानून से टीनेज प्रेग्नेंसी को रोका जा सकेगा।


Tags:    

Similar News