सिवनी में भीषण हादसा: खंभे से टकराई एंबुलेंस, 4 की मौत, 5 घायल
रविवार सुबह धूमा थाना अंतर्गत बरबटी गांव के पास नेशनल हाईवे 44 पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक भीषण हादसा हो गया। यहां मरीज को ले जा रही एंबुलेंस ने पहले राहगीर को टक्कर मारी, उसके बाद खुद खंभे से जा टकराई। जिससे मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हुए। वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान भी एक व्यक्ति के मौत की खबर है।
कहां और कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक एक एंबुलेंस मरीज को लेकर आंध्रप्रदेश-कुरनूल से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रही थी। जो कि आज यानी रविवार सुबह धूमा थाना अंतर्गत बरबटी गांव के पास नेशनल हाईवे 44 पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हैं। जिन्हें जबलपुर रेफर किया गया है। मरने वालों में एक 4 साल की मासूम भी शामिल है।
हादसे में इनकी हुई मौत
1. प्रतिमा देवी पति लाल शाह (35) निवासी- बेतिया, बिहार
2. प्रिंस कुमार पिता लाल शाह (4) निवासी- बेतिया, बिहार
3. मुकेश शाह पिता दीपलाल शाह (36) निवासी- रक्सौल, बिहार
4. सुनील पिता मदन शाह (40) निवासी गोकुल, बिहार
गंभीर रूप से घायल हुए ये लोग
1. लालू शाह पिता सुग्रीम शाह (37) निवासी- सतपुर, बिहार
2. अनीश कुमार पिता मनीष शाह (18) निवासी- बेतिया, बिहार
3. शेख बाबू पिता इब्राहिम (45) निवासी कुरनूल, आंध्र प्रदेश
4. रंगलाल कुलस्ते पिता भज्जी लाल कुलस्ते (45) निवासी- धार फाटा, सिवनी
सिंगरौली में भी हुआ हादसा
रविवार को MP में एक नहीं कई बड़े हादसे हुए। सिवनी के अलावा सिंगरौली में भी रोड एक्सीडेंट हो गया। यहां पोस्ट मार्टम के लिए शव लेकर जा रहा पुलिस का वाहन पिकअप से टकरा गया। जिसमें 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नेहरु अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।