बेटे को आखिरी बार देखने पहुंच सकती है शाइस्ता, कब्रिस्तान के चारों और बढ़ाई गई निगरानी

असद को उसके कब्र के बगल से दफनाया जाएगा

Update: 2023-04-14 07:58 GMT

प्रयागराज। उमेश पाल मर्डर केस में फरार चल रहे आरपी असद अहमद और गुलाम शूटर को आज पुलिस की निगरानी में दफनाया जाएगा। इस मौके पर फरार चल असद की माँ और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के आने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए यहां सादा वर्दी में पुलिस की तैनाती की गई है।  

अतीक अहमद के परिवार के अधिकांश सदस्य जेल में है।  उसे और उसके भाई अशरफ ने असद के जनाजे में शामिल होने के लिए इजाजत मांगी थी लेकिन दी नहीं गई।  अतीक और के दोनों बड़े बेटे भी इस समय जेल में है, वहीँ अशरफ के बेटे भी सुधार गृह में बंद है। ऐसे में पुलिस को आशंका है की उमेश पाल मर्डर केस में फरार चल रही अतीक की पत्नी शाइस्ता जनाजे में शामिल हो सकती है।  जिसे देखते हुए पुलिस ने यहां निगरानी बढ़ा दी है।  यहां कई महिला आरक्षकों के सादा कपड़ो में तैनात किया गया है। कब्रिस्तान कि और आने वाले सभी गाड़ियों और लोगों पर नजर रखी जा रही है।  

कल हुआ था एनकाउंटर  

बता दें कि एसटीएफ ने कल गुरूवार को झाँसी के पास एक एनकाउंटर में असद और गुलाम को शूटर मार गिराया था। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है। अब पुलिस की निगरानी में प्रयागराज लाया जाएगा।असद के शव को उसके नाना और मामा लेने पहुंचेंगे। वहीँ गुलाम के शव को उसके परिजनों ने लेने से इंकार कर दिया है।   


Tags:    

Similar News