Stock Market Updates: लाल निशान में खुलने के बाद बढ़त की ओर शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

Update: 2025-03-07 05:13 GMT

Stock Market Updates 07 March 2025: आज सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार से जुड़े लोगों के लिए फिर अच्छी नहीं रही। दो दिनों की तेजी के बाद आज मार्केट ओपन लाल सिग्नल में खुला। वहीं, ग्लोबल मार्केट में भी मिला जुला स्वरूप देखने को मिल रहा। वहीं, भारतीय शेयर बाजार में आज शुक्रवार को सेंसेक्स जहां लगभग 195.36 अंक यानी 0.26 फीसदी गिरावट के बाद करीब 74,144.73 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 37.35 अंक यानी 0.17 फीसदी गिरावट के बाद करीब 22,507.35 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

बाजार भले ही लाल निशान में खुला था लेकिन उसके बाद स्टॉक मार्केट हरे निशान में कारोबार कर रहा है। खबर लिखने के समय सुबह 10.30 बजे तक शेयर बाजार तेजी में कारोबार कर रहा। जहां सेंसेक्स(BSE Sensex) 139.18 अंक यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ करीब 74,479.27 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 50.85 अंक यानी 0.23 फीसदी बढ़त के साथ करीब 22,595.55 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है। 

कौन से कंपनी के शेयर में है तेजी? 

शुक्रवार सुबह से अभी तक सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में से 14 में तेजी तो 16 में गिरावट चल रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 में तेजी तो 30 में गिरावट चल रही है। रिलायंस, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक l, अडानी ग्रुप और टाटा मोटर्स में 2 फीसदी तक की तेजी है। इंफोसिस और NTPC में 2 फीसदी गिरावट है।

गुरुवार को शेयर बाजार में थी तेजी

बीते दिन 06 मार्च गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी।सेंसेक्स 609 अंकों की तेजी के बाद 74,340 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 207 अंक तेजी 22,544 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। मेटल, फार्मा और ऑयल एंड गैस के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने में मिली। 

Tags:    

Similar News