Varanasi Lok Sabha Election 2024 Result : पीएम मोदी की ऐसी जीत किसी ने सोची भी नहीं होगी

Varanasi Lok Sabha Election 2024 Result : वाराणसी देश की सबसे हॉट थी ऐसे में यहां चुनाव परिणाम की चर्चा करना तो बनता है।;

Update: 2024-06-04 13:37 GMT

Varanasi Election 2024 Result : पीएम मोदी की ऐसी जीत किसी ने सोची भी नहीं होगी

Varanasi LokSabha Election 2024 Result : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वाराणसी सीट से तीसरी बार सांसद चुने गए हैं। इस बार उनके 400 सीट पार का सपना अधूरा रह गया। उत्तरप्रदेश में भाजपा वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई जैसा पॉलिटिकल पंडित और भाजपा नेताओं को उम्मीद थी लेकिन वाराणसी सीट (Varanasi Loksabha Seat) पर एक खेला और हो गया है। यहां बेशक प्रधानमंत्री रिकॉर्ड वोट से जीते हैं लेकिन चर्चा अजय राय की भी कम नहीं है। वाराणसी देश की सबसे हॉट थी ऐसे में यहां चुनाव परिणाम की चर्चा करना तो बनता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) को चुनावी मैदान में उतारा था। मतों की गिनती की शुरुआत में अजय राय जब प्रधानमंत्री से कुछ 600 वोट के अंतर से आगे थे तो कई लोगों की दिलों की धड़कन तेज हो गई थी। इसके बाद गिनती आगे बढ़ी और प्रधानमंत्री आगे बढ़ते चले गए।

2024 के चुनाव परिणाम से पहले 2019 और 2014 के चुनाव परिणाम पर नजर डालते हैं।

2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार वाराणसी से सांसदी का चुनाव लड़े थे। तब भी उनके खिलाफ अजय राय ने चुनाव लड़ा था। 2014 में अरविंद केजरीवाल भी वाराणसी से चुनाव लड़े थे। उस समय नरेंद्र मोदी को 58,1022 वोट मिले थे। अरविंद केजरीवाल को 20.30 और अजय राय को 7.34 प्रतिशत वोट मिले थे।

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को 674664 वोट मिले थे। उनके खिलाफ खड़े अजय राय को 152548 वोट मिले थे। इस बार भी वे तीसरे नंबर पर थे। दूसरे नंबर पर सपा की शालिनी यादव थीं। उन्हें 195159 वोट मिले थे।

अब बात करते हैं 2024 के चुनाव परिणाम की :

बेशक प्रधानमंत्री वाराणसी सीट से चुनाव जीत गए हैं लेकिन अजय राय ने उनके अच्छी खासी टक्कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बार 612970 वोट मिले हैं। जो पिछली बार से 9.38 प्रतिशत कम है। अजय राय को 460457 वोट मिले हैं। उनका वोट प्रतिशत बढ़ा है। सपा ने इस बार यहां से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था।

कांग्रेस यहां आखिरी बार 2004 में जीती थी। 2009 में मुरली मनोहर जोशी यहां से सांसद चुने गए थे। इस सीट पर मुस्लिम आबादी 20 प्रतिशत है। दक्षिण भारत के लोगों की भी यहां अच्छी खासी आबादी है।

Tags:    

Similar News