Paetongtarn Shinawatra Prime Minister: थाईलैंड को मिली सबसे युवा प्रधानमंत्री, जानें कौन हैं ये पेटोंगटार्न शिनवात्रा? जिन्हें पीएम मोदी ने दी बधाई

पूर्व प्रधानमंत्री टाकसिन चिनावाट की 37 वर्षीय बेटी पेटोंगटार्न शिनवात्रा अब देश की कमान संभालेंगी।

Update: 2024-08-18 09:57 GMT

थाईलैंड को नई प्रधानमंत्री मिल गई हैं, जो कि देश की अब तक की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं। पूर्व प्रधानमंत्री टाकसिन चिनावाट की 37 वर्षीय बेटी पेटोंगटार्न शिनवात्रा अब देश की कमान संभालेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है। बता दें हाल ही में थाईलैंड के सर्वोच्च न्यायालय ने नैतिक मूल्यों के उल्लंघन के चलते तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को पद से हटा दिया था।

PM मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- "बधाई हो पेटोंगटार्न शिनवात्रा थाईलैंड के प्रधान मंत्री के रूप में आपके चुनाव पर। अत्यंत सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ। भारत और थाईलैंड के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करने को उत्सुक हूं, जो सभ्यतागत, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के जुड़ाव की मजबूत नींव पर आधारित हैं।"

कौन है पेटोंगटार्न शिनवात्रा?

पेटोंगटार्न शिनवात्रा का परिवार थाईलैंड के सबसे मजबूत राजनीतिक परिवार से आती है। एक समय ऐसा था जब उनके पिता टाकसिन चिनावाट को किसी भी चुनाव में हराना मुश्किल था। उनकी बुआ यिंगलक शिनावात्रा भी थाईलैंड की प्रधानमंत्री थी। यही नहीं वो देश की पहली प्रधानमंत्री थी, जिन्हें 2014 में पद से हटा दिया गया था। 2001 के बाद पेटोंगटार्न राजनीति में सक्रिय हुई। 

पेटोंगटार्न ने इंग्लैंड में की पढ़ाई

पेटोंगटार्न बैंकॉक की Chalalongkorn यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की फिर इंग्लैंड के गिल्डफोर्ड में सरे विश्वविद्यालय से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की। इसके बाद अपने देस वापस आई और राजनीति में कदम बढ़ाने लगीं। फेउ थाई पार्टी की सलाहकार नियुक्त हुई। इसके बाद से ही उन्हें प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर देखा जाने लगा हालांकि जब चुनाव होने थे उसी समय पेटोंगटार्न मां बनने वाली थी जिस कारण से उन्हें इतनी प्रसिध्दि नहीं मिल सकी। पिछले साल हुए चुनाव में उनकी पार्टी को मूव फारवर्ड पार्टी से हार मिली। 

Tags:    

Similar News