Ranveer Allahbadia: फरार होने की खबरों के बीच आईं रणवीर इलाहाबादिया की पोस्ट, कहा - मिल रही है धमकियां
रणवीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जहां उन्होंने मामले में पुलिस का सहयोग करने की बात कही है.;
Ranveer Allahbadia Post: मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों काफी विवादों में चल रहे हैं। हाल ही में उनके घर में मौजूद नहीं होने और फोन बंद करने की खबरें सामने आते जा रही थी इस बीच ही रणवीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जहां उन्होंने मामले में पुलिस का सहयोग करने की बात कही है साथ ही बताया कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने पोस्ट में कहा
अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने कहा - 'मेरी टीम और मैं पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग कर रहे हैं. मैं प्रोसेस को फॉलो करूंगा और अभी एजेंसी के लिए उपलब्ध रहूंगा. पेरेंट्स को लेकर मेरी बात इनसेंसीटिव और नामुनासिब थी. ये मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं बेहतर बनूं और मुझे सही में खेद है।'
मेरी मां के क्लिनिक पर किया हमला
आगे रणवीर ने बताया कि, मैं लोगों से जान से मारने की धमकियां आते देख रहा हूं, जहां वो कह रहे हैं कि वो मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. लोग मरीज बनने का नाटक करके मेरी मां की क्लीनिक में घुस आए थे. मैं डरा हुआ हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए. लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं. मुझे पुलिस और भारत की न्याय प्रणाली में पूरा भरोसा है।'
बता दें कि, पीएम मोदी के जरिए अवॉर्ड से नवाजे गए रणवीर कानून पचड़े में फंस गए हैं। उन्होंने इंडियाज गोट लेटेंट शो में पेरेंट्स को लेकर भद्दा कहा था जिसके बाद से विवादों में है।