Dark Circle Remove Tips: इन पांच घरेलू उपायों से दूर हो जाएगा डार्क सर्कल, ऐसे करें ट्राई

Dark Circle Remove Tips: डार्क सर्कल दूर करने के लिए पांच घरेलू उपाय आज से ही अपनायें l;

Update: 2024-12-12 16:57 GMT

Dark Circle Remove Tips: आजकल रात भर जगने और ज्यादा स्क्रीन टाइम की वजह से लोगों को डार्क सर्कल की काफी समस्या हो गई है l जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उसके बाद भी डार्क सर्कल कम होने का नाम नहीं ले रहा है l लेकिन कुछ घरेलू उपाय करके आप इससे छुटकारा पा सकते हैं l 

खीरे का इस्तेमाल करें 

खीरे नेचुरल इफेक्ट के लिए सबसे अच्छा माना जाता है l इसे आप पतला सा काटकर अपनी आंख बंद करके 10 से 15 मिनट के लिए रख सकते हैं l इससे आपको ठंडक और फ्रेशनेस मिलेगी इससे डार्क सर्कल भी कम होता है l 

आलू के रस का इस्तेमाल 

आलू में मौजूद एंजाइम और विटामिन सी डार्क सर्कल कम करने में मदद करते हैं l इसके लिए आप एक आलू लेकर उसको कद्दूकस कर लें उसके बाद उसके रस को एक कॉटन में लगाकर उसे 10 से 15 मिनट आंखों पर लगा सकते हैं जिसमें डार्क सर्कल दूर हो जाएगा l 

टी बैग्स का इस्तेमाल 

टी बैग्स का इस्तेमाल भी आप डार्क सर्कल दूर करने के लिए कर सकते हैं l इसके लिए आप ग्रीन टी या ब्लैक टी बैग्स को पहले फ्रिज में ठंडा कर लें उसके बाद उसे 15 मिनट तक अपनी आँखों के ऊपर रखें जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा l 

बादाम तेल का इस्तेमाल 

यह आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है l इसका इस्तेमाल करने के लिए आप सोने से पहले दो बूंद तेल को आंखों के नीचे लगा लें उसके बाद अच्छे से मसाज करे l इससे भी डार्क सर्कल दूर हो जाता है l 

एलोवेरा जेल से मसाज करें 

ऐलोवेरा ठंडक देने का काम करता है l इसीलिए ऐलोवेरा के छोटे से टुकड़े को लेकर आंखों के नीचे धीरे धीरे मसाज करें जिसमें डार्क सर्कल दूर हो जाएगा l 

Tags:    

Similar News