Dark Circle: घर पर बनाए अंडर आई मास्क, जल्द ही मिलेगा डार्क सर्कल से छुटकारा

Dark Circle: आंखों के नीचे अगर डार्क सर्कल हो तो उसको हटाने के लिए घर पर आप अंडर आई मास्क l

Update: 2024-10-20 17:25 GMT

Dark Circle: आज कल हर कोई अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं l लेकिन बाबजूद इसके उनके आँखों के नीचे डार्क सर्कल रह ही जाते हैं l आंखों के नीचे काले घेरे उनके चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते हैं l आंखों के नीचे काले घेरे होना एक ऐसी प्रॉब्लम है जिससे छुटकारा पाना काफी मुश्किल लगता है, लेकिन कुछ ऐसे नेचुरल इनग्रेडिएंट्स हैं जो आपको डार्क सर्कल से निजात दिला सकते हैं l इस समस्या से हमेशा के लिए निजात पाने के लिए आप घर पर अंडर आई मास्क बना सकते हैं l जानिये घर पर कैसे बनाए इसे l 

ऐलोवेरा आई मास्क 

ऐलोवेरा आई मास्क बनाने के लिए सबसे पहले इसकी पत्तियों से फ्रेश जेल बाहर निकाल लें l उसके बाद उसमें गुलाब जल को डालकर अच्छे से मिला लें l अब इस पेस्ट को लगाने के लिए कम से कम 5 मिनट बाद आप इस कॉटन पैड को बदल दें और फिर दोबारा से इसे 5 मिनट लगाकर रखें और फिर पानी से चेहरा धो लें l इस पेस्ट को रेगुलर लगाने से आपकी आँखों को काफी रिलैक्स मिलेगा l और डार्क सर्कल से भी छुटकारा मिलेगा l 

ग्रीन टी आई मास्क 

इसे बनाने के लिए ग्रीन टी बैग लें और इसे गुलाब जल में डिप करें l इसके बाद इन टी बैग्स को अपनी आंखों पर रखें l ग्रीन टी के एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन के लिए काफी फायदेमंद रहते हैं l वहीं गुलाब जल त्वचा की रंगत निखारने से लेकर फ्रेशनेश बनाए रखने तक में कारगर माना जाता है l इस पेस्ट को लगाने से आपके सारे डार्क सर्कल जल्द ही गायब हो जाएंगे l 

खीरा आई मास्क 

खीरा आंखों को ठंडक देता है और सूजन को भी कम करता हैं l इसका मास्क बनाने के लिए खीरे के रस में गुलाब जाल डालकर अच्छे से मिला लें l अब इसे इस्तेमाल करने के लिए कॉटन में डुबोकर आँखों के ऊपर अच्छे से लगाए l कुछ ही दिनों में आपको इससे फायदा जरूर मिलते दिखाई देगा l 

Tags:    

Similar News