E-Coli Virus: बर्गर खाने से फैल रहा खतरनाक वायरस, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

E-Coli Virus: अमेरिका में बर्गर खाने की वजह से ई कोली वायरस फैला हुआ है l जानिए पूरी डिटेल्स l;

Update: 2024-10-23 16:20 GMT

E-Coli Virus: अमेरीका से ऐसे मामले सामने आए है जहां दूषित खाने की वजह से कई लोग ई कोली वायरस के चपेट में आ गए हैं l खबर ऐसी आ रहीं है कि कई इलाकों में McDonald बर्गर खाने से लोग बीमार हो गए हैं l CDC की तरफ़ से आई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मैकडॉनल्ड्स के क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर खाने वाले लोग ई कोली वायरस की चपेट में आए हैं l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वायरस के से अब तक एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है l 

ई कोली वायरस क्या होता है 

ई कोली वायरस इनदिनों अमेरीका में काफी ज्यादा फैला हुआ है l बाहर के खाने की वज़ह से लोगों मे दहशत का भी माहौल बना हुआ है l अगर इस वायरस की बात करे तो एक्सपर्ट कहते है कि ई कोली वायरस अधपके और दूषित भोजन के जरिए व्यक्ति को संक्रमित करता है l इस वायरस को 057:H7 स्ट्रेन नामक गंभीर बीमारी का कारण भी माना जाता है l इस वायरस को लेकर एक केस पहले भी आ चुका है l जहां 1993 में अधपका बर्गर खाने से चार बच्चों की मौत हो गई थी l ई कोली वायरस का संक्रमण पेट पर असर डालता है l 

आंत का कीटाणु है ये वायरस 

ई कोली वायरस के बारे में कहा जाता है कि यह आंत का कीटाणु होता है l जो कच्चे खाद्य पदार्थों में चिपका होता है l यह ज्यादातर कच्चे मांस, कच्ची सब्जियां, कच्चे दूध और कच्चे फलों में पाया जाता है l अगर इनको सही से धोकर साफ ना किया जाए तो ई कोली बैक्टीरिया पेट में जाकर पेट खराब कर डालता है l और गंभीर बिमारी भी हो सकती है l कभी कभी ऐसा भी देखा जाता है कि वायरस की वजह लोगों की मौत भी हो जाती है l 

Tags:    

Similar News