भोपाल। प्रदेश में कोरोना के इलाज के लिए प्रयोग की जा रही प्लाज्मा थैरेपी के सकरात्मक परिणाम आना शुरू हो गए है। प्रदेश में आज इस थैरेपी की मदद से 3 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकरघर लौटे है। स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए प्लाज्मा थैरेपी से शुरू की गई इलाज पद्धति के अब आशातीत परिणाम दिखने लगे हैं।
उन्होंनेे बताया की इस थेरेपी से किये गए इलाज द्वारा 3 मरीज स्वस्थ हुए है। इस पढ़ती से ठीक होने वाले मरीजों से स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। मंत्री ने मरीजों से कोरोना की जंग साथ लड़ने और समाज को प्रोत्साहित करने की। मंत्री ने कहा की ये पद्धति कोरोना के संकट के अंधियारे को मिटाने में उम्मीद की एक बड़ी किरण है।