भोपाल लोकायुक्त का एक्शन: नगर पालिका इंजीनियर रमेश वर्मा रिश्वत लेते ट्रेप, बिना अनुमति मकान बनाने की NOC के लिए मांगे थे पैसे

Update: 2024-11-11 13:15 GMT

भोपाल लोकायुक्त का एक्शन

भोपाल लोकायुक्त का एक्शन : मध्यप्रदेश। भोपाल लोकायुक्त का रिश्वतखोरी के खिलाफ एक्शन जारी है। भोपाल लोकायुक्त ने नगर पालिका इंजीनियर सुरेश वर्मा को रिश्वत लेते ट्रेप किया है। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल के समक्ष उपस्थित होकर शिकायतकर्ता सुरेश सिंह दांगी ने बताया था कि, अतिक्रमण प्रभारी रमेश वर्मा इंजीनियर नगर पालिका सीहोर द्वारा उससे रिश्वत की मांग की जा रही है।

लोकायुक्त की टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया। शिकायत सत्यापन के दौरान अतिक्रमण प्रभारी रमेश वर्मा इंजीनियर नगर पालिका सीहोर द्वारा रिश्वत के रूप में 70,000 रुपए की मांग की गई। यह रिश्वत बिना अनुमति मकान बनाने में NOC के लिए की गई थी।

अतिक्रमण प्रभारी रमेश वर्मा इंजीनियर नगर पालिका सीहोर द्वारा शिकायतकर्ता सुरेश सिंह दांगी से अपने कार्यालय चैंबर में प्रथम किस्त के रूप में 20,000 हजार रुपये अपने सहयोगी अंशुल जैन के माध्यम से लिये जाने पर अंशुल जैन से रिश्वत की राशि बरामद की।

लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई :

संदीप पांडेय की शिकायत पर रीवा की तहसील गुढ़ में कार्यभार रीडर नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा 35000 रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किए गए। जमीन नामान्तरण के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। डीएसपी प्रमेन्द्र कुमार सहित 12 सदस्यीय टीम ने आरोपी को ट्रेप किया।

ऐसी ही और खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

धार जिले की जनपद पंचायत का लेखापाल 40 हजार रिश्वत लेते धराया

लोकायुक्त का एक्शन, लाखों रुपए की रिश्वत लेते हुए ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री ट्रेप

इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, शीला मेरावी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार


Tags:    

Similar News