मुख्यमंत्री चौहान फंसे मंत्रालय की लिफ्ट में, दो इंजीनियर निलंबित

Update: 2021-02-03 14:54 GMT

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज एनेक्सी भवन की एक लिफ्ट में फंस गए। लिफ्ट खराब होने के लिए दोषी माने गए राजधानी परियोजना प्रशासन के दो इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया। ये घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एनेक्सी भवन में स्थित अपने कक्ष में जा रहे थे।  उसी समय लिफ्ट खराब हो गई और सीएम काफी देर तक उसमें फंस गए।  

मुख्यमंत्री के लिफ्ट में अटकनें की सूचना शीर्ष अधिकारियों तक पहुंची। जिसके बाद आनन -फानन में लिफ्ट को सुधार कर सीएम को बाहर निकाला गया।  इस घटना के लिए जिम्मेदार राजधानी परियोजना प्रशासन के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी शैलेंद्र परमार और उपयंत्री विद्युत यांत्रिकी मनोज यादव को निलंबित कर दिया गया।  

बतया जा रहा है की इस भवन की ये लिफ्ट पहले भी कई बार खराब हो चुकी है। जिसके चलते कई अधिकारी - कर्मचारियों ने परेशानी का सामना किया है। इस भवन का निर्माण करीब 613 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।  जिसमें 16 लिफ्ट लगी हैं। 







Tags:    

Similar News