मप्र में कोरोना संक्रमण हुआ बेकाबू, 24 घंटों में मिले 594 संक्रमित, 3 की मौत
भोपाल। कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। हॉट स्पॉट इंदौर और भोपाल के अलावा अब अन्य शहरों और जिलों में भी संक्रमित मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 594 नए कोरोना केस मिले हैं। राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 1544 हो गए हैं और संक्रमण दर 1 फीसदी हो गई। इंदौर में एक और जबलपुर में दो मरीजों की मौत हुई है। लेकिन जबलपुर प्रशासन का दावा है कि इन दोनों की रिपोर्ट निगेटिव थी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश के कोरोना हॉट स्पॉट इंदौर में बीते 24 घंटों में 319 मरीज मिले हैं जबकि एक और मरीज की मौत हुई है। इसे मिलाकर 15 दिन में कोरोना के कारण 4 मरीजों की मौत हो चुकी है। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के 3 रेजिडेंट डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 820 हो गई है। संक्रमण दर 3.91 फीसदी हो गई है। इनमें से ओमिक्रॉन के नौ मरीज बताए जा रहे हैं। वहीं, अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के में भर्ती एक मरीज में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। कुछ और लोगों में भी इसके पाए जाने का संदेह जताया गया है लेकिन उनकी रिपोर्ट अभी दिल्ली में पेंडिंग है। इसके पहले 1 जून 2021 को 338 मरीज मिले थे।
भोपाल में कोरोना के 126 नए मरीज मिले हैं। हालांकि प्रशासन ने अधिकृत तौर पर 92 ही बताए हैं। दरअसल, अन्य जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं, वे दूसरे शहरों के निवासी हैं। जबलपुर में 23 नए मामले मिले हैं। यहां मेडिकल कॉलेज के कोविड सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती 72 और 45 साल के दो मरीजों की मौत हुई है। प्रशासन का दावा है कि इन दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा ग्वालियर में 65 संक्रमित मिले हैं, इनमें से 58 बाकी दूसरे शहरों से हैं।
तीन दिन पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला संक्रमित मिली थी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के 50 कर्मचारियों के सैंपल की जांच कराई गई थी इनमें सात पॉजिटिव निकले। जनकगंज डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉक्टर के संक्रमित मिलने के बाद उनके स्टाफ की एएनएम, स्टाफ नर्स और डाटा एंट्री ऑपरेटर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शिवपुरी में 12 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से 11 आईटीबीपी के जवान हैं। दतिया में कलेक्टर का सुरक्षागार्ड और ड्राइवर समेत चार संक्रमित मिले हैं। श्योपुर, मुरैना और भिंड में एक-एक कोरोना के नए मामले मिले हैं। सागर में छह महीने बाद एक साथ 15 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके पहले जून में दहाई के अंक में कोरोना मरीज मिल रहे थे। उज्जैन में 22 नए संक्रमित मिले हैं। सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा भी संक्रमित पाए गए हैं। रतलाम में दो और खंडवा में सात मरीज मिले हैं।