सोशल मीडिया पोस्ट से भोपाल में वबाल: बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का तीखा बयान, बोले- हिन्दू काफिर नहीं...

Update: 2025-03-04 08:56 GMT

BJP MLA Rameshwar Sharma Statement : भोपाल। मुस्लिम धर्म के पवित्र महीने रमज़ान की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट ने भोपाल में वबाल मचा दिया है। इस पर हुजूर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, हिन्दू काफिर नहीं... शेर हैं।

क्या बोले रामेश्वर शर्मा

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, हिंदी काफिर नहीं है और न ही हिन्दू कभी काफिर हो सकता है। तम्हारी कल्पनाओं में जो काफिर है वो बदतमीजियां बंद कर दो। हिन्दू शेर हैं और ये अपना बदला लेना जानता है।

उन्होंने आगे कहा कि, यह ध्यान रखिये हम शांति से चींटी को भी दाना डालते हैं और सांप को भी दूध पिलाते हैं, लेकिन जब जरूरत पड़ती है तो कान्हा उसी सांप पर आकर नाच करते हैं। इसलिए ध्यान रखा यह राम-कृष्ण और गुरुनानक जी की भूमि है, इसको चुनौती मत देना। शांति रहो, खूब जमाजें पढों। चुनौती देंगे तो मुसीबत में आओगे। 

ये है मामला

दरअसल, रमज़ान के मौके पर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में मुसलामानों से रमज़ान में गैर मुसलामानों से कुछ भी खरीदने के लिए मनाही की जा रही है। इसको लेकर बाकायदा सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक पोस्ट लिखकर साझा की जा रही है। वायरल पोस्ट में लिखा है कि, "हिंद के सभी मुस्लिम भाई बहन को Ramadan Mubarak बस आप सभी करोडों मुस्लिम भाई बहन से इतनी ही गुजारिश करनी है की इफ्तार का सामान सिर्फ और सिर्फ अपने मुस्लिम भाई से ख़रीदें किसी हिंदू के दुकान या ठेले से गलती से भी इफ्तार का सामान न ख़रीदे। यह लोग आपको कुछ भी खिला सकते है नफरत मे।"

ऐसे काम नफरत फैलाने वाले करते हैं - कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद

वहीं भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि, किसी मुस्लिम संस्थान द्वारा ऐसा फैसला नहीं लिया गया है। यह किसी के व्यक्तिगत विचार हैं। ऐसे काम नफरत फैलाने वाले करते हैं। जो मैसेज वायरल हो रहा है ये गलत है इसका प्रभाव न पड़ा है और ना ही पड़ेगा। हम तो शांति और मोहब्बत वाले लोग हैं।

 

Tags:    

Similar News