लॉक डाउन अनंतकाल के लिए नही किया जा सकता- गृहमंत्री डॉ मिश्रा

Update: 2020-08-04 10:10 GMT

भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच भोपाल दस दिन के लॉकडाउन के बाद दोबारा शुरू हो गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है।  उन्होंने कहा की लॉक डाउन अनंतकाल के लिए नही किया जा सकता। तेरा तुझ को अर्पण, क्या लागे मेरा' हमने जनता के हवाले सब छोड़ दिया है वो सावधानी बरतें। सरकार ऑक्सीजन, वेंटिलेटर ओर दवाई फ्री दे रही है, जनता कोशिश करे ये फ्री इलाज की जरूरत न पड़े।

उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की लॉकडाउन काफी असरकारक रहा है। लॉकडाउन का असर जरूर होता है। इससे हर जगह कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। लेकिन इसे अनंतकाल तक नहीं रखा जा सकता। इससे आम आदमी की रोजी-रोटी प्रभावित होती है। इसलिए सभी से विनती है कि अबअनलॉक में पूरी सावधानी बरतें।इसके अलावा पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कराने की बात पर कहा की 'जान न जाए निशाचर माया, काल नेम केही कारण आया, उब रहे अंत न होए निभाउ' ।एक व्यक्ति एक व्यक्ति तिथि टालने की बात कर रहा है, एक सुंदरकांड कर रहा है। राम भक्त इतने नासमझ नहीं है कि तुष्टिकरण की राजनीति को न समझ पाए। 


Tags:    

Similar News