नाथ पर कमल ने किया हमला, सीबीआई जाँच कराने केंद्रीय गृह मंत्री को लिखा पत्र

Update: 2020-07-03 09:17 GMT

भोपाल।  प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने पत्र लिखकर कमलनाथ के वाणिज्य मंत्री रहते राजीव गाँधी फाउंडेशन को चीन से पैसा दिलाने में संदिग्ध भूमिका की जाँच कराने की मांग की है।  कमल पटेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भेजा है।

 चीन एवं तत्कालीन यूपीए सरकार के गहरे संबंध नकार नहीं सकते -

कृषि मंत्री कमल पटेल ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर  कहा है कि चीन से सीमा विवाद के चलते कांग्रेस लगातार गलत बयान दे रही है। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार चीन एवं तत्कालीन यूपीए सरकार के गहरे संबंध नकारे नहीं जा सकते।सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले राजीव गांधी फाउंडेशन को दान के नाम पर पीपल रिपब्लिक आफ चायना के दूतावास से करोडों रूपये की वित्तीय सहायता मिली है।

कांग्रेस का सच देश के सामने आये  -

मंत्री पटेल ने संदेह जताते हुए कहा की भारत -चीन के बीच उभरे गतिरोध पर पूर्व यूपीए सरकार का चीन के प्रति नरम रवैया इसी आर्थिक सहायता के कारण तो नहीं रहा।कमल पटेल ने पत्र में कहा है कि तत्कालीन यूपीए सरकार में वाणिज्य मंत्री रहे कमलनाथ ने चीन से आयात हेतु अनापेक्षित रियायत दी थीं।  जोकि शक पैदा करती है की कहीं ये रियायत राजीव  गांधी फाउंडेशन को मिली आर्थिक सहायता के लिए तो नहीं दी गई थी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने यूपीए सरकार के समय चीन से मिली आर्थिक सहायता और आयात में दिए गए अनुचित लाभ तथा संपत्तियों की सीबीआई जांच कराने की मांग की है जिससे कांग्रेस का सच देश के सामने आ सके।



Tags:    

Similar News