भोपाल।प्रदेश भर में दीपावली के लिए बाजार सजकर तैयार हो गए है। इस साल दीपावली पर सिर्फ स्वदेशी पटाखें ही चोदे जाएंगे। प्रशासन ने विदेशी पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।यदि कोई व्यापारी विदेशी पटाखें बेचते नजर आया तो इसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए।
दअसल,दीपावली के समय बाजारों में चीनी एवं अन्य विदेशी पटाखों की बड़ी मात्रा में बिक्री होती है। स्वावलंबी भारत योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए विदेशी पटाखों के विक्रय को प्रतिबंधित किया था। प्रदेश के गृह मंत्रालय ने इस निर्देश को गंभीरता से लेते हुए पटाखों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए है। गृह सचिव ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किये है। प्रशासन ने विदेशी पटाखे की बिक्री पर नजर रखने के लिए एक टीम तैयार की है। यह टीम दुकानों पर जाकर पटाखों की जांच करेगी और इसके सैंपल भी लेगी। जांच में विदेशी पटाखा पाए जाने पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।