मंत्री बिसाहूलाल की मांग, विंध्य से हो विधानसभा स्पीकर

Update: 2020-11-16 13:30 GMT

भोपाल। प्रदेश के उपचुनाव संपन्न होने के बाद अब विधानसभा स्पीकर सहित मंत्री पद के लिए मांग उठने लगी है। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल ने विधानसभा स्पीकर पद को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा की अगला विधानसभा स्पीकर विंध्य क्षेत्र से होना चाहिए।  

उन्होंने विंध्य से विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की दावेदारी पेश की है। उन्होंने आज मीडिया से चर्चा के दौरान कहा की कि हर व्यक्ति को अपने क्षेत्र से प्यार होता है। विंध्य की जनता की मांग के अनुरूप ही मुझे विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए।  वह विंध्य के लोगों की मांग का समर्थन करते हैं कि विंध्य से अच्छे और योग्य व्यक्ति को विस अध्यक्ष बनाया जाए और उन्होंने बड़े पोस्टफोलियों के सवाल पर कहा कि कोई विभाग छोटा या बड़ा नहीं होता छोटे विभाग में भी बेहतर काम हो सकते हैं। आगे कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पूर्णकालिक विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा।

बता दें की उपचुनाव में बड़ी जीत मिलने के बाद अब प्रदेश में भाजपा की निश्चित सरकार है। ऐसे में अब कैबिनेट विस्तार और खाली पड़े पदों को भरने की चर्चा तेज हो गई है। कुछ विधायक कैबिनेट मंत्री के पद पाने के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं तो कोई कुछ और बड़े पद के लिए खुद की पैरवी कर रहे हैं। वहीं सीएम शिवराज ने अभी किसी भी तरह के कैबिनेट विस्तार या फिर खाली पदों को भरने से पहले ही इंकार कर चुके हैं। 




Tags:    

Similar News